scriptTSPSC recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग में सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के 43 रिक्त पदों पर भर्ती | TSPSC recruitment for 43 civil assistant surgeons posts in medical insurance service Apply soon | Patrika News

TSPSC recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग में सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के 43 रिक्त पदों पर भर्ती

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2017 06:09:00 pm

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के 43 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

civil assistant surgeon
तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के 43 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
TSPSC assistant physiotherapist के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


पदों का विवरण:
सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस – 43 पद


सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस सैलरी– 40,270 – 93,780/-रुपये
सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के लिए शैक्षणिक योग्यताः
सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है।

TSPSC Forest range officer के 67 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस आयु सीमा:18 से 44 वर्ष

सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के लिए आवेदन शुल्कः 200/- रूपए

TSPSC Forest Section officer के 90 रिक्त पदों पर भर्ती, पाएं 63 हजार रूपए सैलरी
सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस तेलंगाना लोक सेवा आयोग चयन प्रक्रियाः
तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

– लिखित परीक्षा में 2 चरणों में आयोजित की जाएगी।
– जनरल नाॅलेज आैर मेडिकल सांईस इन जनरल मेडिसिन का एक-एक पेपर होगा।
– प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे।
– प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा।
– प्रत्येक पेपर 150 मिनट का होगा।
– इंटरव्यू में 50 अंक का होगा।

तेलंगाना लोक सेवा आयोग में फ़ॉरेस्ट बीट ऑफिसर के 1857 रिक्त पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

तेलंगाना लोक सेवा आयोग में सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 अगस्त 2017
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितम्बर 2017

सिविल असिस्टेंट सर्जन इन इंशोरेंस मेडिकल सर्विस अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो