28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाप्कोस लिमिटेड में इंजीनियर, एक्सपर्ट, असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल (वाप्कोस लिमिटेड वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस) ने इंजीनियर, एक्सपर्ट, असिस्टेंट

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 30, 2017

wapcos jobs

WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल (वाप्कोस लिमिटेड वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस) ने इंजीनियर, एक्सपर्ट, असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 दिसम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते है।


WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल में रिक्त पदों का विवरणः
रिक्त पदों की संख्या - कुल 16 पद

रिक्त पदों का नाम -
1. इंजीनियर - सिविल (Engineer - Civil)
2. इंजीनियर - कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Engineer - Computer Science Engineering)
3. जीआईएस एक्सपर्ट - रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस स्पेशलिस्ट (GIS Expert - Remote Sensing & GIS Specialist)
4. एकाउंट असिस्टेंट (Account Assistant)
5. ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant)
6. कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
7. फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant)
8. मैसेंजर (Messenger)
9. कुक (Cook)
10. नाईट वॉचमैन (Night Watchman)
11. स्वीपर (Sweeper)

वेतनमानः उम्मीदवारों की शिक्षा आैर अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा।

WAPCOS Limited में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता -

इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / कंप्यूटर साइंस) / एम.ए. (जियोग्राफी) + 2 साल का एक्सपीरियंस / 10 वीं / सम्बंधित ट्रेड का ज्ञान / बी.कॉम. / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 06-12-2017


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 35 (पोस्ट - 1,2,3) / 30 (पोस्ट - 4-11) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |


चयन प्रक्रिया - WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन कैसे करें - WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल में रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर भेजें-

Project Manager
WAPCOS Limited
Swastik Gulmohar Path,
Opposite Law College Road,
Near SNDT College, Rear Gate,
Erandawane, Pune-411004,
Maharashtra

WAPCOS Limited recruitment Notification 2017:

WAPCOS Limited हल्दिया, पश्चिम बंगाल (वाप्कोस लिमिटेड वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस) में इंजीनियर, एक्सपर्ट, असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।