8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य के 120 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Medical officer, Staff nurse recruitment 2018, जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य रिक्त 120 पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 08, 2018

zilla swasthya samiti rayagada

मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य के 120 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Medical officer, Staff Nurse Recruitment 2018, जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य रिक्त 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 11 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा में रिक्त पदाें का विवरणः

• मेडिकल ऑफिसर - 5 पद

• डॉक्टर (जनरल फाजिशियन), एनसीडी - 1 पद

• प्रोग्राम ऑफिसर, एमबीबीएस-मेंटल हेल्थ -1 पद

• सीयूसी / पीएचसी के तहत आयुष डॉक्टर- 24 पद

• आयुष डॉक्टर-होम्योपैथी -आरबीएसके - 7 पद

• आयुष डॉक्टर- आयुर्वेदिक -आरबीएसके - 6 पद

• स्टाफ नर्स / एएनएम-आरबीएसके - 2 पद

• स्टाफ नर्स-आरसीएच (एनएचएम) - 47 पद

• स्टाफ नर्स-यूपीएचसी (एनयूएचएम) - 2 पद

• फार्मासिस्ट- यूपीएचसी {एनयूएचएम) - 1 पद

• एकाउंटेंट -कम-डीईओ-यूपीएचसी - 1 पद

• एलटी- यूपीएचसी - 1 पद

• एएनएम-आरसीएच, एनएचएम - 10 पद

• एएनएम-एनयूएचएम - 3 पद

• एलटी-ब्लड बैंक - 2 पद

• एलटी-एनएचएम -2 पद

• एलटी (आरएनटीसीपी) -2 पद

• फार्मासिस्ट-कम-लोजिस्टिक- एनएचएम - 1 पद

• एनएचएम के तहत वर्क कंसल्टेंट- 1 पद

जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड:

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से योग्यता मानदंडों की जांच कर सकते हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 11 जून 2018 तक या उससे पहले कार्यालय सीडीएम & पीएचओ, रायगडा, एटी-डीएचएच रायगडा, पिन -765001 के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 जून 2018


Medical officer, Staff nurse recruitment 2018ः

जिला स्वास्थ्य समिति, रायगडा ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य रिक्त 120 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

रायगडा जिले का परिचयः

रायगडा भारत में ओडिशा राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक खनिज समृद्ध जिला है। शहर रायगडा इसका मुख्यालय है। रायगडा जिले को 2 अक्टूबर 1992 से अलग जिले की स्थिति मिली। इस जिले की आबादी मुख्य रूप से आदिवासी हैं। कोंधस या कोंध्स अधिकांश आबादी के बाद सोरास बनाते हैं। ओडिया के अलावा, कुई, कोंडा, सूरा जैसी कई आदिवासी भाषाओं को जिले की स्वदेशी आबादी द्वारा बोली जाती है।