
On the eve of 15 August, Jodhpur’s Mehrangarh Fort illuminated with lights. Photo: ANI
Independence Day : भारत और पाकिस्तान के मध्य बॉर्डर पर दोनों देशों के जवान हर साल राष्ट्रीय पर्व और मुख्य त्योहार पर एक दूसरे को मिठाई का आदान प्रदान करते हैं, लेकिन इस साल भारत 15 अगस्त पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं भेजेगा। 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण सरकार ने मिठाई नहीं देने के निर्देश दिए हैं। सरकार और सेना का स्पष्ट संदेश है कि मिठाई और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चलेंगे।
भारत और पाकिस्तान दोनों देश के जवान आपसी सौहार्द के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे को मिठाई का आदान-प्रदान करते हैं।
भारत-पाकिस्तान के मध्य मिठाई आदान-प्रदान की परंपरा बीते कुछ साल से अटक-अटक कर चल रही है। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी भारत ने पाक को मिठाई नहीं भेजी।
भारत ने 2019 में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा दी थी, तब पाकिस्तान ने विरोध किया। उस साल बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई दी, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं की थी।
Published on:
15 Aug 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
