24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा कर्मचारियों को आज मिलने जा रही है सबसे बड़ी सौगात, जानिए पूरा मामला

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 109 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर सिंडीकेट में मोहर लगने के बाद तीन सदस्य कमेटी ने उनके दस्तावेजों की जांच की।

less than 1 minute read
Google source verification
contract_employees.jpg

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 109 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर सिंडीकेट में मोहर लगने के बाद तीन सदस्य कमेटी ने उनके दस्तावेजों की जांच की।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: आज से भाजपा का आपणो राजस्थान अभियान, लेंगे जन-जन से सुझाव

जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय में सुबह 11 बजे एक ओर कमेटी 109 संविदा कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच कर रही थी, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए बाहर इंतजार करते रहे। ऐसे में देर रात करीब दस बजे कमेटी सदस्यों ने जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी और बाहर निकलने पर कर्मचारियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिस पर कर्मचारी देर रात अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें- शहर विधायक मनीषा पंवार का बड़ा हमला, कहाः मोदी की सभा में बीजेपी नहीं जुटा पाई भीड़

जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी
109 संविदा कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच करने में इतना समय लगा है। कर्मचारियों के एक-एक दस्तावेजों की जांच की गई हैं। जिससे इन्हें फिर किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। हमने दस्तावेजों की जांच करके रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी हैं। शनिवार को इन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिल सकता है।
- मंगलाराम विश्नोई, वित नियंत्रक, जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय