
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 109 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर सिंडीकेट में मोहर लगने के बाद तीन सदस्य कमेटी ने उनके दस्तावेजों की जांच की।
जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय में सुबह 11 बजे एक ओर कमेटी 109 संविदा कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच कर रही थी, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए बाहर इंतजार करते रहे। ऐसे में देर रात करीब दस बजे कमेटी सदस्यों ने जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी और बाहर निकलने पर कर्मचारियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिस पर कर्मचारी देर रात अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए।
जांच रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी
109 संविदा कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच करने में इतना समय लगा है। कर्मचारियों के एक-एक दस्तावेजों की जांच की गई हैं। जिससे इन्हें फिर किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। हमने दस्तावेजों की जांच करके रिपोर्ट कुलसचिव को सौंपी हैं। शनिवार को इन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिल सकता है।
- मंगलाराम विश्नोई, वित नियंत्रक, जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय
Published on:
07 Oct 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
