5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Murder News: महिला की हत्या कर शव के किए थे छह टुकड़े, अब परिजनों ने की ऐसी मांग

Jodhpur Murder News: पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनीता 50 पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या के संबंध में पति मनमोहन चौधरी ने एफआइआर दर्ज कराई है। गंगाणा गांव निवासी गुलमुद्दीन फारूखी की तलाश की जा रही है।

2 min read
Google source verification
jodhpur murder news

Jodhpur Murder News: महिला ब्यूटीशियन की हत्या व शव के छह टुकड़े कर शव गाड़ने के मामले में तीसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस खाली हाथ है। हत्या व शव के टुकड़े कर भागे व्यक्ति अभी तक कोई सुराग तक नहीं लग पाया है। हालांकि उसकी पत्नी व आठ दस अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के पति ने एफआईआर में एक व्यवसायी पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनीता 50 पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या के संबंध में पति मनमोहन चौधरी ने एफआइआर दर्ज कराई है। गंगाणा गांव निवासी गुलमुद्दीन फारूखी की तलाश की जा रही है। उसकी पत्नी व आठ दस अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मृतका के पति ने व्यवसायी तैयब अंसारी, गुलमुद्दीन फारूखी, पत्नी व अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। तैयब अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी व अन्य मांगों कर रहे हैं और शव का पोस्टमार्टम कराने न कराने पर अड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन फिलहाल परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए हैं।

मृतका की अंगूठी आरोपी की पत्नी के पहनी थी : पति

मृतका के पति मनमोहन का आरोप है कि पत्नी अनीता ने गायब होने के दौरान सोने के आभूषण पहने हुए थे, लेकिन शव बाहर निकालने पर एक भी आभूषण नहीं मिला। आरोपी गुलमुद्दीन की पत्नी के मृतका की सोने की अंगूठी पहनी हुई थी। जो हत्या करके आरोपियों ने लूट लिए थे। हत्या से पहले मृतका से बलात्कार करने का आरोप भी लगाया गया है।

गिरफ्तारी व निलंबन की मांग

हत्याकांड के विरोध में जाट समाज और मृतका के परिजन की ओर से भगत की कोठी स्थित वीर मंदिर में धरना दिया जा रहा है। आरएलपी कार्यकर्ता की अगुवाई में समाज व परिजन ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत व अन्य अधिकारी के खिलाफ महिला की तलाश में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने, मृतका के आश्रित को एक करोड़ रुपए, बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Jodhpur Murder Case: बेनीवाल बोले- ‘महिला जाट समाज की, इसलिए सरकार…’, शंकर मीणा हत्याकांड का क्यों किया जिक्र?