ओसियां हत्याकांडः आरोपी पप्पूराम का होगा नारको टेस्ट, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल
जोधपुरPublished: Jul 25, 2023 02:49:57 pm
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस वारदात के हर पहलू की जांच के लिए हर संभव तकनीक का इस्तेमाल कर रही है
जोधपुर। ओसियां के रामनगर गांव में दम्पती, पुत्रवधू व मासूम को जिंदा जलाने का आरोपी पप्पूराम बेरड़ का नारको टेस्ट कराया जाएगा। जांच अधिकारी मदनलाल रॉयल ने आरोपी नारको टेस्ट करवाने के लिए ACJM Osia कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस वारदात के हर पहलू की जांच के लिए हर संभव तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।