scriptOsian murder case accused Pappu Ram will have narco test | ओसियां हत्याकांडः आरोपी पप्पूराम का होगा नारको टेस्ट, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल | Patrika News

ओसियां हत्याकांडः आरोपी पप्पूराम का होगा नारको टेस्ट, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल

locationजोधपुरPublished: Jul 25, 2023 02:49:57 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस वारदात के हर पहलू की जांच के लिए हर संभव तकनीक का इस्तेमाल कर रही है

osian_murder_case.jpg
जोधपुर। ओसियां के रामनगर गांव में दम्पती, पुत्रवधू व मासूम को जिंदा जलाने का आरोपी पप्पूराम बेरड़ का नारको टेस्ट कराया जाएगा। जांच अधिकारी मदनलाल रॉयल ने आरोपी नारको टेस्ट करवाने के लिए ACJM Osia कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस वारदात के हर पहलू की जांच के लिए हर संभव तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.