10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीजा लेकर भारत आई पाकिस्तानी युवती ने उठाया एेसा कदम कि फिर लौट न सकी

पाकिस्तान से वीजा लेकर अकसर लोग इसलिए हिन्दुस्तान आते हैं कि यहां वे अपनी जिंदगी को नए तरीके से शुरू कर सकें। लेकिन जोधपुर आई एक पाकिस्तानी युवती ने एेसा कदम उठाया कि वह अपने वतन वापस लौट न सकी।

2 min read
Google source verification
pakistani woman hanged herself, woman hanged, woman suicide in jodhpur, suicide cases in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

pakistani woman hanged herself, woman hanged, woman suicide in jodhpur, suicide cases in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पाकिस्तानी युवती ने अपने मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छह दिन से लापता युवक के जूते में मिला मोबाइल, घटना जान दंग रह गई पुलिस

सीएचबी थाना पुलिस के अनुसार मूलत: पाकिस्तान निवासी भूरेमल पुत्र राणुमल माली अपने परिवार के साथ वीजा लेकर वर्ष 2008 से शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 17/113 सेक्टर में रहता है। वह रविवार को बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पुत्री धर्मी बाई (19) अकेली थी। वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसने रसोई में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

फंदे से लटककर युवक ने दी जान

श्रमिक फंदे से झूला

महामंदिर थाना क्षेत्र के बीजेएस कॉलोनी में सोमवार को एक श्रमिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार नट बस्ती बीजेएस गली नम्बर 34 निवासी कमलेश पुत्र गणेशाराम ओड ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था। उसकी पत्नी पीहर गई हुई थी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जोधपुर आ रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, मृतकों में 5 महिलाएं

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

बासनी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड के डीडीपी नगर स्थित मकान के कमरे में एक युवक ने रविवार को फंदा लगा जान दे दी। वह पिछले लम्बे अर्से से मानसिक बीमार बताया जाता है। डेढ़ महीने पहले ही उसे पुत्री हुई थी। पुलिस के अनुसार डीडीपी नगर निवासी विकास (30) पुत्र राजेन्द्र शर्मा सुबह अपने कमरे में था। उसकी माता चाय का कप देने के लिए उसके कमरे में गई। दरवाजा खोला तो पुत्र फंदे से लटका नजर आया।

जाूसस बोला बॉर्डर पर BSF गश्त पाक में बढ़ाती 'सर्दी' तो आर्मी से बढ़ती 'गर्मी', वायुसेना लाती थी 'बारिश'

वह घबरा गई। उन्होंने अपने पति को फोन कर सूचना दी। साथ ही फंदा काटकर उसे नीचे उतारा व मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस बीच राजेन्द्र शर्मा भी अस्पताल आ गए। बाद में पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। पुलिस का कहना है कि वर्ष 2010 में सड़क हादसे में सिर में गम्भीर चोट के बाद से विकास मानसिक बीमार था। चार-पांच दिन पहले भी मोटरसाइकिल से उसका एक्सीडेंट हुआ था। उसकी पत्नी पीहर में रह रही है।

ये भी पढ़ें

image