7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्‍पा सेंटर में रेड: 9 थाईलैंड की मह‍िलाओं समेत 17 गिरफ्तार, अनैतिक गतिविधियों की मिली थी सूचना

Police Raid In Spa Center: स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। तलाशी लेने पर थाईलैण्ड की नौ और तीन स्थानीय युवतियां मिली। पांच युवक भी स्पा सेंटर में पाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सरदारपुरा थाना पुलिस की गिरफ्त में

Jodhpur News: सरदारपुरा थाना पुलिस ने 9वीं पाल रोड पर स्पा सेंटर में दबिश देकर थाईलैण्ड की नौ युवतियों के साथ 12 युवतियों व पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ विदेशीय विषयक अधिनियम 1948 के तहत मंगलवार को एफआइआर दर्ज की गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार वन मोर स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नेतृत्व में एसआइ विश्राम मीणा व पद्मा ने दबिश दी। तलाशी लेने पर थाईलैण्ड की नौ और तीन स्थानीय युवतियां मिली। पांच युवक भी स्पा सेंटर में पाए गए।

यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, चल रहा था अनैतिक काम, 3 युवतियों समेत 9 को पकड़ा

पुलिस ने 12 युवतियों के साथ ही अतीक रहमान, मोहम्मद जुनैल, अनिल कुमार, शंकर सिंघानिया और केशव अग्रवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन सभी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस सभी को दुबारा थाने लेकर आई, जहां पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jaipur News: स्पा सेंटर कर्मी ने होटल पर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, लिव इन पार्टनर करता था पूरी प्लानिंग

सीआइडी जोन व स्टेट पीसीआर को दी सूचना


स्पा सेंटर में चूंकि विदेशी युवतियां मिली थी। इसलिए विदेशी नागरिकों को रखने संबंधी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी थी। इनके ऑनलाइन फॉर्म भरकर सीआइडी जोन को सूचित करना था। इस संबंध में नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक अनिल माहेश्वरी के खिलाफ विदेशीय विषयक अधिनियम 1948 में एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस ने सीआइडी जोन, पुलिस कन्ट्रोल रूम और जयपुर में स्टेट पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचित किया है।