
Rajasthan Latest News : धुंधाड़ा कस्बे के निकटवर्ती सामुजा महादेव मंदिर में प्रात काल शिव आरती के दौरान शिव रोठ को मंदिर में लाकर उनकी पूजा की गई। उसके बाद परम्परा से शिव रोठ देकर फसल के सुगन देखे गए। शिव रोठ ने संकेत दिए कि इस बार बम्पर फसल होगी। मंदिर के पुजारी बालकनाथ महाराज ने बताया कि शिवरात्री को सवा मण आटे के दो शिव रोठ बनाकर गौवंश के उपलों के अंगारों में रख गए।
इन्हें रविवार को सुबह आरती के दौरान बाहर निकालकर उनकी पूजा की गई। शिव रोठ ने संकेत दिये कि इस बार खरीफ व रबी दोनों फसल बम्पर होगी तथा खुशहाली रहेगी। शिव रोठ के संकेत देते ही चारों ओर सामुजा महादेव का जैकारा गुंजायमान हो उठा, जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर सामुजा महादेव शिवलिंग को आकर्षक रूप से सजाया गया।
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के रातानाडा ओल्ड कैम्पस के सामने स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्रीधरगिरी व संत गंगागिरी के सान्निध्य में शनिवार को फाग महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजावट की गई। शिव परिवार, रामदरबार व राधाकृष्ण सहित देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। इस दौरान सूरसागर बड़ा रामद्वारा के संत मनोहर दास शास्त्री सहित महिला मंडल ने ‘आज बिरज में होरी रे रसिया, हां रे महिनो फागण रो, मैं कैसे होरी खेलूं....’ आदि होरियों की प्रस्तुतियां दी, जिन पर श्रद्धालु शिव-पार्वती व राधाकृष्ण की झांकी के साथ पुष्प होली खेलते हुए और नृत्य करते हुए झूमे।
Published on:
10 Mar 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
