14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर डॉक्टर्स हड़ताल: सहायक आचार्यों ने कहा- अब थक गए, जल्द खत्म करो स्ट्राइक

जोधपुर में 423 में से 328 डॉक्टर अब भी हड़ताल पर  

2 min read
Google source verification
doctors returned to work

doctors returned to work

जोधपुर . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवारत चिकित्सक एवं मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब सहायक आचार्यों और सीनियर डेमोस्ट्रेटर ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अमिलाल भाट से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई। उन्होंने बताया कि आउटडोर भर्ती मरीज व आपात इकाई जैसी सेवाओं में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। ऐसे में शारीरिक व मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त हो गए हैं। हड़ताल का कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। जल्द से जल्द हड़ताल खत्म की जाए। उन्होंने कहा कि वे बुधवार सुबह 9 से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। गुरुवार को सामूहिक अवकाश ले लेंगे। ऐसे में बाद में प्रिंसिपल ने उन्हें मरीजों का हवाला देते हुए रोका। इस पर सभी डॉक्टर्स ने हड़ताल के दौरान काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय किया। इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा व डॉ. अमित सागर सहित कई सहायक आचार्य व सीनियर डेमोंस्ट्रेटर मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट के राज्य सरकार को हड़ताली डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश के बाद मंगलवार को जिले में केवल आठ डॉक्टर ही काम पर लौटे । जिले में 423 डॉक्टरों में से 328 डॉक्टर अब भी हड़ताल पर चल रहे हैं। शहर के अस्पतालों और गांवों को मिला कर 95 डॉक्टरों की सेवाएं अब भी मिल रही हैं।

उधर मेडिकल कॉलेज के सभी 326 रेजीडेंट्स और करीब 50 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के हड़ताल में शामिल होने से कॉलेज से जुड़े तीनों बड़े अस्पतालों महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर और उम्मेद अस्पताल की व्यवस्थाएं अब लडख़ड़ाने लग गई हैं। केवल सीनियर डॉक्टरों के भरोसे ही ओपीडी, आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर होने से वे ज्यादा जरूरतमंद मरीजों की ही जांच कर पा रहे हैं। दो दिन की सरकारी छुट्टी के बाद मंगलवार को अस्पताल खुलने पर सभी विभागों के ओपीडी में अधिक भीड़ रही । मेडिकल ओपीडी, सर्जिकल, पीडियाट्रिक्स और गाइनी ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीनियर डॉक्टर्स दोपहर बाद तक मरीजों को परामर्श देते हुए नजर आए।


गौरतलब है कि सेवारत चिकित्सकों और रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को 9 दिन हो गए हैं। सरकार और डॉक्टरों के बीच वार्ता के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार ने रेस्मा लागू कर रखा है।

कहां कितने डॉक्टर हड़ताल पर

अस्पताल का नाम------पदस्थापित डॉक्टर------अनुपस्थित डॉक्टर
एमडीएमएच------ 22 ------ 8

उम्मेद ------ 15 ------8
एमजीएच ------16------10

सीएमएचओ कार्यालय------291------253
पावटा अस्पताल------30------18

महिला बाग ------14------1
मण्डोर सैटेलाइट------15------11

सीएचबी सैटेलाइट------12------7
प्रतापनगर सैटेलाइट------8------5--

अस्पतालों में मरीजों की स्थिति


1 एमडीएम अस्पताल

ओपीडी - 3531
आईपीडी- 147

मेजर ऑपरेशन - 07
माइनर ऑपरेशन- 01

सामान्य प्रसव- 16
सिजेरियन प्रसव- 14

मौत - 14
(पिछले 24 घण्टे के डाटा है)

2 उम्मेद अस्पताल

ओपीडी - 699
आईपीडी- 59

सामान्य प्रसव- 06
सीजेरियन प्रसव- 05

मौत - शून्य
(अस्पताल में यह ओपीडी समय के डाटा है)

3 महात्मा गांधी अस्पताल

ओपीडी - 525
आईपीडी- 19

मेजर ऑपरेशन - 02
माइनर ऑपरेशन- 26

मौत - 02
(नोट : गांधी अस्पताल में सुबह से लेकर शाम के डाटा हैं।)