scriptसंविलियन को हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू, ये हैं मापदंड | preparation for shikshakarmi samviliyan started in kanker chhattisgarh | Patrika News

संविलियन को हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू, ये हैं मापदंड

locationकांकेरPublished: Jul 05, 2018 02:30:34 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में करीब 5 हजार से अधिक शिक्षाकर्मी अब शिक्षा विभाग के अधीन हो जाएंगे।

shikshakarmi

संविलियन को हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू, ये हैं मापदंड

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में करीब 5 हजार से अधिक शिक्षाकर्मी अब शिक्षा विभाग के अधीन हो जाएंगे। कांकेर में 487 शिक्षाकर्मियों का नाम शामिल है। बीईओ के मार्गदर्शन पर वरिष्ठता सूची भी जारी कर दिया गया है। हालांकि शिक्षा विभाग 8 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले सहायक शिक्षक पंचायत, व्यख्याता पंचायत का सूची बनाने की सूची समस्त बीईओ को निर्देशित किया है। पूरी सूची आने के बाद ही शिक्षकों की संख्या पूरी हो पाएगी।

बता दें कि शिक्षाकर्मी के सभी संघों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन किया था। प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों पर विचार कर संविलियन करने के लिए हरी झण्डी दे दिया है, लेकिन संविलियन के लिए कुछ मापदण्ड तैयार किया गया है। जिसके आधार पर पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में 8 वर्ष अधिक सेवा देने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों की सूची तैयार की गई है, जिन शिक्षाकर्मियों को सेवा के आठ साल पूर्ण हो चुके हैं उन्हें अब शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षक बनाया जाएगा। नियमितिकरण की मांग को लेकर काफी दिनों से शिक्षकर्मी आंदोलन कर रहे थे। शायद प्रदेश गठन के बाद यह पहली बार शिक्षाकर्मियों को नियमितिकरण किया जा रहा है। नियमितिकरण होने से स्कूलों में रेगुलर शिक्षकों की संख्या बढ़ जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो