29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी के हाथ लगा अलादीन का चिराग, फिर बदल गई जिंदगी और करने लगा अय्याशियां

अलादीन का चिराग हाथ लगने से पड़ोसी की बदल गई जिंदगी

3 min read
Google source verification
crime news

पड़ोसी के हाथ लगा अलादीन का चिराग, फिर बदल गई जिंदगी और करने लगा अय्याशियां

कांकेर. सोचिए अगर आपके हाथ भी अलादीन का चिराग लग जाए तो आप क्या करेंगे, एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सामने आया हैं। एक शख्श के हाथ खोया हुआ एटीएम कार्ड लग गया है। जिसके बाद ये शख्श अय्याशियां करने लगा था।

पड़ोसी के खोए हुए एटीएम से चार जिलों में 24 बार पंच कर 3.23 लाख रुपए निकालकर सट्टा खेल गया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज निकालकर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर के आमापारा निवासी पीडब्ल्यूडी शासकीय कर्मचारी जयकुमार पानी के खोए एटीएम से पड़ोसी मोहन भोलानी (48) पिता परसराम भोलानी ने चार जिलों में 24 बार पंच कर 3.23 लाख रुपए निकाल लिया और आइपीएल का सट्टा खेल गया। आखिरी बार शाली की शादी में गिफ्ट देने के लिए जगदलपुर के एटीएम में पंच और सीसी फुटेज के आधार पर पकड़ में आने पर कोतवाली पुलिस के समक्ष आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयकुमार पानी और उनकी पत्नी आरडी. ठाकुर लोक निर्माण विभाग में शासकीय कर्मचारी हैं। मार्च माह-2018 में उनका एटीएम कहीं खो गया था। खोया एटीएम उनके पड़ोसी मोहन भोलानी के हाथ लग गया। एटीएम कार्ड के साथ पासवर्ड लिखि पर्ची भी उसी के साथ थी। पड़ोसी आरोपी मोहन पहली बार एक अप्रैल-2018 को एटीएम का उपयोग किया तो पैसा निकल गया।

READ MORE: नौकर कर रहा था बड़ी अय्याशियां, मालिक ने जब देखा CCTV फुटेज तो हुआ ये खुलासा

एक अप्रैल से 28 अप्रैल तक आरोपी ने कांकेर, धमतरी, बालौद और जगदलपुर में विभिन्न एटीएमों में 24 बार पंच कर कुल 3.23 लाख रुपए निकाल लिया। बैंक खाता में जब जीरो वैलेंस बचा तो एटीएम को तोडक़र उपर-नीचे रोड तालाब में फेंक दिया। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस में 27 अप्रैल 2018 को एटीएम खोने की लिखित शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद 28 अप्रैल को अंतिम बार भी आरोपी ने जगदलपुर में एटीएम का उपयोग किया।

READ MORE: मालिक को था नौकर पर भरोसा, नियत बदलते ही दिया ऐसा बड़ा धोखा

29 अपै्रल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। इस संबंध में पुलिस टीम ने जांच के लिए विभिन्न एटीएमों का फुटेज निकाला तो तस्वीर साफ नहीं आ रही थी। आरोपी का कई फुटेज निकाला लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतिम बार सीसी टीवी जगदलपुर एटीएम से फुटेज निकाला तो चेहरा कुछ साफ दिख रहा था, उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा एसआई संदीप बंजारे ने शनिवार को प्रेसवार्ता में की।

पुलिस के पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी एटीएमों में जाने से पहले अपने चेहरे को ढक लेता था। बार-बार अपने कपड़े बदलकर एटीएम में जाता था। पुलिस के हाथ दो हजार रुपए नकद, चार टी-शर्ट, चार शर्ट, दो एटीएम, एक टोपी और एक बाइक मिली है। कोतवाली में 29 अप्रैल 2018 को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।

READ MORE: सामने आयी बाप-बेटे की ये शर्मनाक करतूत, पुलिस ने लगाया तीन गुना जुर्माना

पुलिस को आरोपी ने बताया कि घड़ी चौक के पास वह पान मसाला की दुकान लगाता है। भवानी चौक के पास उसे एटीएम मिला था। एटीएम के खोखे में एक पर्ची पर पासवर्ड लिखा था।27 मार्च 2018 को उसे यह एटीएम मिला था। एक अप्रैल को उसने पहली बार एटीएम का उपयोग किया तो पैसा निकल जाने पर उसकी नियत खराब हो गई।

पड़ोसी के एटीएम से 3.23 लाख रुपए निकालने के बाद आरोपी मोहन भोलानी ने आइपीएल सट्टा में उड़ा दिया। पुलिस के समक्ष उसने शहर में सट्टा चलाने वाले गिरोह के सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है। वहीं पीडि़त जयकुमार पानी और उनकी पत्नी आरडी. ठाकुर को सट्टा में पैसा उड़ाने की बात गले नहीं उतर रही है।

पीडि़त जयकुमार और उनकी रिटायर्ड पत्नी आरडी. ठाकुर ने बताया कि जगदलपुर में कार्यरत भांजे ने उक्तखाता में 90 हजार रुपए भेजा था। 8 जून 2018 को उसकी शादी थी। शादी में भांजे की मदद के लिए आश्वासन स्वयं दिया था। मेरा पैसा तो डूब गया भांजे को जवाब नहीं दे पा रहा हूं। बैंक में भी सूचना दिया था अब तो सब लूट गए।