
बुखार के बहाने डॉक्टर ने अकेली युवती को खिला दी बेहोशी की दवा, फिर क्लीनिक में ही किया गंदा काम
कन्नौज. धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर ने अपने पेशे को शर्मसार करने वाला काम किया है। बुखार के बहाने आरोपी डॉक्टर ने इलाज के लिये आई अकेली महिला को बेहोशी की दवा खिलाकर क्लीनिक में ही उससे बलात्कार किया। होश में आने के बाद युवती को खुद की आबरू लुटने का अहसास हुआ तो उसने अस्त-व्यस्त कपड़ों को सही किया और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।
मामला कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली का है। पीड़िता के किसान पिता ने बताया कि उसकी विवाहित पुत्री तकरीबन 10 दिन पहले अपनी ससुराल से मायके आई थी। दो दिनों से उसे बुखार आ रहा था तो वह अपने पिता के साथ दवा लेने छिबरामऊ स्थित एक निजी डॉक्टर के यहां गई। कुछ अन्य मरीजों की वजह से दवा मिलने में देर होती देखकर उसे क्लीनिक पर ही छोड़कर अपना काम निपटाने के लिए तहसील पहुंच गया। जैसे ही डॉक्टर के क्लीनिक से अन्य मरीज दवा लेकर चले गए तो युवती को अकेला देखकर डॉक्टर के दिमाग में हवस के कीड़े बजबजाने लगे।
धोखे से महिला को खिला दी बेहोश की दवा
पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर ने उसे बुखार हल्का करने की बात कहकर एक टेबलेट तुरंत खाने के लिए दी। लेकिन दवा खाने के कुछ ही देर बाद वह बेहोश होने लगी। इस बीच डॉक्टर उसको अंदर ले गया और बेहोशी की हालत में उससे बलात्कार किया। जब युवती को होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में उसका पिता भी आ गया और डॉक्टर से उसकी कहासुनी होने लगी। मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीड़िता के पिता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला डॉक्टर
युवती के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिये भेजा। आनन-फानन में पुलिस टीम ने डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिये क्लीनिक पर दबिश दी, लेकिन वह भाग निकला। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार व्यास ने बताया कि डॉक्टर पर युवती से बलात्कार करने का आरोप है। लिहाजा रिपोर्ट दर्ज कर उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही महिला से बलात्कार की पुष्टि हो सकेगी।
Updated on:
23 Aug 2018 02:20 pm
Published on:
23 Aug 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
