
Kanpur Dehat: नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम, क्या रहा सपा-बसपा और कांग्रेस का हाल ?
Nikay Chunav Results 2023 : कानपुर देहात में नगर निकाय चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी में कानपुर देहात में विधानसभा चुनाव के बाद नगर पालिका परिषद की दोनो अध्यक्ष पदो पर विजय प्राप्त कर ली है। वही नगर पंचायत 11 अध्यक्ष पद में से 7 अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के जीते है। तो वही समाजवादी पार्टी के 3 व बहुजन समाज पार्टी का 1 अध्यक्ष चुनाव जीते है। वही कांग्रेसी अपना खाता तक नहीं खोल पाई और सभी जगह पर संघर्ष करते हुए नजर आई। इस चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा था। जिसमे एक बार भारतीय जनता पार्टी सफल रही है। माना जा रहा है कि इस चुनाव के परिणाम लोकसभा में भी असर डाल सकते हैं।
कानपुर देहात नगर पालिका परिषद -
1- नगर पालिका परिषद पुखरायां कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - पूनम देवी - भारतीय जनता पार्टी
*************************************
2- नगर पालिका परिषद झिंझक कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - अमित - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
कानपुर देहात नगर पंचायत -
1- नगर पंचायत सिकंदरा कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - सीमा देवी - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
2- नगर पंचायत कंचौसी कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - राजेंद्र सिंह - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
3- नगर पंचायत रनिया - कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - बिटान दिवाकर - समाजवादी पार्टी
******************************************
4- नगर पंचायत रसूलाबाद कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - देवशरण सिंह - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
5- नगर पंचायत डेरापुर कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - फरहा बेगम - समाजवादी पार्टी
******************************************
6- नगर पंचायत अमरौधा
- जीते -
अध्यक्ष पद - अनीसा - बहुजन समाज पार्टी
******************************************
7- नगर पंचायत राजपुर कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - अंकित त्रिपाठी - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
8- नगर पंचायत मूसानगर कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - पूजा - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
9- नगर पंचायत शिवली कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - अवधेश कुमार - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
10- नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात
- जीते -
अध्यक्ष पद - दीपाली सिंह - समाजवादी पार्टी
******************************************
11- कानपुर देहात रूरा नगर पंचायत -
- जीते -
अध्यक्ष पद - रामजी गुप्ता - भारतीय जनता पार्टी
******************************************
Published on:
13 May 2023 07:53 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
