scriptतोबा से तान्या बनी युवती मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे, कहा, मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास | Kanpur Muslim Girl Toba Converted Tanya love marriage Hindu Religion | Patrika News

तोबा से तान्या बनी युवती मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे, कहा, मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास

locationकानपुरPublished: Dec 27, 2020 12:13:54 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

कानपुर से एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म स्वीकारने के बाद, मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरेेे लिए।

तोबा से तान्या बनी युवती मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे, कहा, मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास

तोबा से तान्या बनी युवती मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे, कहा, मुझे हिंदू धर्म पर विश्वास

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर. बरेली, कानपुर और औरैया केेे बाद कानपुर से एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म स्वीकारने के बाद, मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरेेे लिए। लड़की के मां-बाप को यह बात नगावार गुजरी और वे नवविवाहित दम्पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर लड़की ने एक वीडियो के जरिए कहाकि, मुझे हिंदू धर्म में विश्वास है, और मैं बालिग हूं, शादी मैंने अपनी से की है। धमकी बाद डरी नवविवाहिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
‘खसरा’ में यूपी सरकार ने किया नया बदलाव, मिलेगी ढेर सारी सुविधाएं

सब बंदिशों तोड़कर दीपक की हुई तान्या :- कानपुर जिले के रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित सुजातगंज में तोबा अंसारी और दीपक गौतम में चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, पर शादी में धर्म दीवार बन रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के परिवारवालों ने बहुत जुल्म ढाये। युवती का घर से निकलना बंद कर दिया। और तमाम किस्म की बंदिशें लगा दी, जिससे तोबा, दीपक से न मिल सके पर तोबा ने आखिकार सब बंदिशों को तोड़कर अपना धर्म बदला लिया। तोबा अंसारी हिंदू धर्म अपना कर तान्या गौतम बन गई और दीपक गौतम के संग 25 नवंबर को सात फेरे लेकर शादी रचा ली। अब तान्या गौतम का आरोप है कि, ‘पिता और भाई मुझे और मेरे पति को जान से मारने के लिए ढूंढ रहे है। पुलिस हमारी फरियाद नहीं सुन रही है। मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।’
मैं बालिग हूं, हमें परेशान न किया जाए :- तान्या गौतम ने बताया कि, मेरे पिता ने साढ़े तीन लाख रुपए और 50 हजार के जेवर लेकर जाने मुकदमा लिखवाया है जो पूरी तरह से फर्जी है। दीपक गौतम का कहना है, ‘मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।’ वायरल वीडियो में तोबा उर्फ तान्या ने आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट दिखाते हुए बताया, ‘मैं बालिग हूं, मुझे और मेरे पति को परेशान ना किया जाए।’
तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी :- सीओ कैंट निखिल पाठक ने बताया कि, थाना रेल बाजार में एक पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आईपीसी की धारा 366 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लड़की का एक कागजात मिला है। इसमें यह कहा गया है कि वह अपनी मर्जी से गई है, और एक लड़के से शादी की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें उसने कहा है कि अपनी मर्जी से गई है और शादी की बात कही है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yb135
https://youtu.be/6IKWl1o7a6M
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो