27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम का आदेश ठेंगे पर, सपा नेता कर रहे है जमीनों पर कब्जे

मुलायम सिंह यादव सार्वजनिक मंचो से अपनी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ को जमीन न कब्ज़ाने की नसीहत देते नहीं थकते वही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकारी जमीनों को कब्ज़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

2 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Sep 11, 2016

sp leader land mafiya

sp leader land mafiya

मुलायम का आदेश ठेंगे पर, सपा नेता कर रहे है जमीनों पर कब्जे

कानपुर - समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सार्वजनिक मंचो से अपनी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ को जमीन न कब्ज़ाने की नसीहत देते नहीं थकते वही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकारी जमीनों को कब्ज़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे बल्कि दबंगई से पुलिस और प्रशासन के सामने ही सरकारी पार्को को कब्ज़ा कर रहे है । हलांकि ये ताज़ा मामला किसी गांव और दूर दराज के इलाके का नहीं बल्की कानपुर शहर के बीच की बस्ती का है

कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में पूर्व जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दबंग सपा नेता रहमत अली ने स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन से सांठ गाँठ करके नगर निगम के पार्क पर लगभग कब्ज़ा कर लिया था लेकिन स्थानीय लोगो द्धारा मिली जानकारी पर पहुंची मीडिया को देखकर कब्ज़ा करवा रहे लोगो में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची मीडिया के कैमरों में सपा नेता द्धारा दबंगई से हो रहे कब्जे की तस्वीरे कैद हो गई जिसमे जेसीबी मशीन द्धारा पार्क की जमीन को समतल कर उसके चारो ओर लोहे के ऐंगल लगाकर कटीले तारो की फेंसिंग कर कब्जा किया जा रहा था।

स्थानीय लोगो ने बताया कि 2011 में भी सपा के दबंग नेता रहमत अली ने इसी पार्क पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी लेकिन हंगामा ज्यादा होने पर थाना कल्याणपुर में रहमत अली पर जमीन कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

हलांकि उस समय के जिलाधिकारी डॉ हरिओम ने नगर निगम को आदेश दिए थे कि उक्त जमीन की बाउन्ड्री कराकर नगर निगम के आधीन पार्क का बोर्ड लगवा दिया जाये।

प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर दबंग सपा नेता रहमत अली ने जेसीबी मशीन लगवाकर पहले नगर निगम का बोर्ड तुड़वा डाला और फिर जेसीबी मशीन लगवाकर पार्क पर कब्जा करने लगा।

क्षेत्र में रहने वाले बाबू पाड़े का कहना है कि रहमत अली में कानपुर शहर की तहसील में पैसे और हनक के बल पर इस जमीन के कुछ कागज बनवा लिये है और इसी की वजह से रहमत अली थाने की पुलिस से मिलकर पार्क में खुले आम कब्जा करने पहुंच गया।

वहीं क्षेत्र के एक और निवासी शिव कुमार मिश्रा का कहना है कि पीडब्लूडी विभाग के नक्शे पर आज भी यह जमीन पार्क के रूप में दर्ज है लेकिन बिना पुलिस और प्रशासन की मदद के इस तरह का कब्जा नहीं हो सकता।

सूचना पर पहुंचे अपर नगर मजिस्ट्रेट (क्षेत्रीय एसीएम) राजेन्द्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुँच कर कब्ज़ा कर रहे सपा नेता के कागजो की जांच की और कल उनको शिकायतकर्ताओ के साथ अपने कार्यालय बुलवाया लेकिन अहम् बात ये रही की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने भी जेसीबी मशीन और मजदूर काम करते रहे ।