scriptKanpur Encounter: विकास दुबे के बाद अब इन 12 की तलाश शुरू, अपराधियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित,लिस्ट में इनके नाम शामिल | vikas dubey encounter police stf still in search of 12 gang members | Patrika News

Kanpur Encounter: विकास दुबे के बाद अब इन 12 की तलाश शुरू, अपराधियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित,लिस्ट में इनके नाम शामिल

locationकानपुरPublished: Jul 11, 2020 11:36:29 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

विकास दुबे (Vikas Dubey) का तो खात्मा हो गया लेकिन उसकी मौत से कहानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। पुलिस को बचे उन 12 गुर्गों की तलाश है जिन्होंने दो जुलाई को विकास दुबे के साथ मिलकर उस दुस्साहस वारदात को अंजाम दिया था

Symbolic Image of UP Police on Fake Encounter IPS Ankit Mittal

Symbolic Image of UP Police on Fake Encounter IPS Ankit Mittal

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) शुक्रवार को मुठभेड़ में मारा गया। विकास दुबे का तो खात्मा हो गया लेकिन उसकी मौत से कहानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। पुलिस को बचे उन 12 गुर्गों की तलाश है जिन्होंने दो जुलाई को विकास दुबे के साथ मिलकर उस दुस्साहस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में अब तक विकास दुबे समेत छह अभियुक्तों को ढेर किया जा चुका है और तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दो जुलाई को हुई घटना में 21 अभियुक्तों को नामजद किया गया था। जबकि लगभग 70 अभियुक्त अब भी पुलिस की रडार पर हैं।
12 अपराधियों पर एक-एक लाख और 50-50 हजार का इनाम

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 12 कानपुर एनकाउंटर के 12 अपराधी अब भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 12 में से दो पर एक-एक लाख और बाकी 10 पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
Kanpur Encounter: विकास दुबे के बाद अब इन 12 की तलाश शुरू, लिस्ट में इनके नाम शामिल
ये अपराधी हैं फरार

गोपाल सैनी और हीरू दुबे पर एक-एक लाख का इनाम है। इसके अलावा छोटू शुक्ला, शशिकांत पंडित, शिव तिवारी, राम सिंह, रामू बाजपेयी, शिवम दुबे, बाल गोविंद, बउवन शुक्ला, विष्णु पाल यादव और मोनू पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो