
महानदी पर रेत का अवैध खनन : पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिले की महानदी के घुघरी घाट पर नियमों को रौंदते हुए रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी बानगी देखने को मिली ग्राम पंचायत रजरवारा और घुघरी गांव के बीच घुघरी रेत घाट पर। जिम्मेदारों से कई बार शिकायत करने और सबूत दिखाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से मायूस ग्रामीणों ने मंगलवार को आखिरकार मनमानी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर मदद की गुहार लगाई।
देखें खबर से संंबंधित वीडियो...
सब जानते हुए भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
बताया जा रहा है कि, रविवार शाम खुलेआम जेसीबी लगाकर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, रेत खनन की इस खुलेआम मनमानी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महानदी में मनमाने खनन से कई स्थानों पर पानी के अंदर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। कई बार इन गड्ढों में फंसकर ग्रामीण और उनके बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, उनकी ओर से खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कई बार इस मनमाने खनन की जानकारीदी जा रही है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
कटनी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने मामले को लेकर बताया कि, रेत खनन के दौरान मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत निकालने की अनुमति नहीं है। इस बारे में ठेकेदार को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। टीम भेजकर घुघरी रेत घाट में जांच करवाते हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 May 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
