
कोरोना को हराना है : अब पहले दूर की जा रही लोगों की भ्रांतियां, फिर टीम कर रही वैक्सीनेशन, मैदान में उतरा प्रशासन
कटनी/ वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप अब मध्य प्रदेश के साथ साथ कटनी जिले में भी कम होने लगा है। राहत की बात ये है कि, जिले में सामने आने वाला रोजाना के संक्रमितों का आंकड़ा अब सिंगल डिजिट में आने लगा है। 2 दिनों से जिले के लिए ये बड़ी ही राहत की बात है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। सुरक्षित जीवन के लिए एवं कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके मन में वैक्सीन को लेकर के तरह-तरह की भ्रांतियां मन में पैदा हो गई हैं और लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। यह प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन इस चुनौती को भी प्रशासन बड़े ही शानदार तरीके से निपटा रहा है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
पहले दूर की गई सभी भ्रांतियां फिर ग्रामीणों ने लगवाया टीका
मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर संघमित्रा गौतम, नदीमा शीरी सहित नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल, स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लेकर ग्राम कन्हवारा पहुंची। बस्ती में जाकर लोगों को समझाया कि कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है। इसके कोई दुष्परिणाम नहीं है इससे ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा भी की जा सकती है। इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इस दौरान लोगों के मन में उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को भी दूर किया गया। अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के संतुष्टात्मक जवाब मिलने के बाद लोग वैक्सीनेशन के लिये तैयार हुए, फिर क्रम बद्ध तरीके से वैक्सीनेशन शुरु किया गया।
कलेक्टर, नायाब तहसीलदर और कई आला अफसर मौजूद
ग्राम की ही एक महिला सावित्री बाई कुशवाह अफसरों की बात से प्रेरित हुईं और स्वास्थ्य केंद्र कान्हवारा में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। सावित्री बाई के बाद तीन चार लोगों ने और वैक्सीन लगवाई और ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि, वो कल और आगे आने वाले सत्र में टीकाकरण अवश्य कराएंगे। इस दौरान डॉ राज सिंह ठाकुर, राजस्व अमला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का सक्रिय योगदान रहा।
Updated on:
25 May 2021 04:17 pm
Published on:
25 May 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
