27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में 8 साल की बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी व जीजा ने साली को बनाया हवश का शिकार

बच्ची की तबियत खराब, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बलात्कारी को दबोचकर भेजा जेल, दूसरे मामले में जीजा ने साली के साथ किया बलात्कार

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 21, 2025

rape

demo image

कटनी/ढीमरखेड़ा. थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 8 साल की बच्ची के साथ शनिवार दोपहर मूक बधिर युवक ने खेत में अकेला पाकर दरिंदगी की है। जब युवक बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा था, तभी नानी पहुंच गई, तो वह वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा लिया है।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मंजू शर्मा ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची अपने नाना-नानी के पास रहती है। नाना-नानी का खेत गांव से कुछ दूरी पर है। वहां पर वे मूंग-उड़द की फसल की तकवारी करते हैं। शनिवार दोपहर जब नानी पानी लेने के लिए चली गई तभी उसी गांव का निवासी मूकबधित दिव्यांग युवक आरोपी बेड़ीलाल कोल (22) खेत पहुंचा और बच्ची के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने लगा।

नानी ने देखा तो खदेड़ा

जैसे ही बच्ची की नानी खेत पहुंची तो देखा कि खाट में कुछ हरकत हो रही है। नातिन चीख रही है, तो उसने एकदम से कंबल हटाकर देखा तो दरिंदा बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा था। महिला ने शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि 8 वर्षीय नाबालिक आदिवासी बच्ची कक्षा दूसरी की छात्रा है, जिसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।

महिला थाना प्रभारी ने की जांच

परिजन बच्ची को लेकर सिलौंड़ी चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। महिला अधिकारी चौकी व ढीमरखेड़ा थाने में न होने पर मामला जांच के लिए महिला थाना प्रभारी को सौंपा गया। पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में मुलाहजा कराते हुए बदमाश के खिलाफ धारा 65(2) बीएनएस, 5एम, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोचते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी बेड़ीलाल कोल दरिंदगी के कारण बच्ची की तबियत खराब है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी हैं।

सर्वर बना मुसीबत: दिल्ली से जमीन बेचने आए, बुक नहीं हुआ स्लॉट, निराश लौट गए

इधर जीजा ने बनाया हवश का शिकार

ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक और 15 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। जीजा ने साली के साथ बलात्कार किया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता की बड़ी बहन की 27 अप्रेल को शादी होने वाली थी। कुंडम निवासी किशोरी का जीजा पहुंचा और साली को कपड़े दिलाने के नाम पर घर ले गया। 14 एवं 15 अप्रेल को साली के साथ बलात्कार किया और फिर किशोर को वापस छोड़ गया। महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।