2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक ही घर से साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख भर आयी

कौशाम्बी में सड़क हादसे में मां-बाप व बेटे की हुई मौत।

2 min read
Google source verification
Three Death in Road Accidence

कौशांबी. यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थानान्तर्गत लोहरा मोड के नजदीक शनिवार की शाम अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार दंपत्ति व उनके बेटे को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद तीनों डंफर के नीचे आ गए और वह उन्हे रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

Three Death in Road Accidence

डंफर मे बाइक फंस गई जिससे वह दूर तक घिसटते हुये आगे चली गई। घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वहां कोहराम मच गया। गांव के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वह स्तब्ध रह गए।

Three Death in Road Accidence

रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव घर पहुंचा तो माता, पिता व भाई का शव देख दोनों बहने व छोटा भाई शव देख दहाड़ मार रो पड़े। भाई-बहनों व परिवार के दूसरे सदस्यों को रोता देख गांव के हर शख्स की आंखे नाम हो गई। गमगीन माहौल मे एक साथ तीनों की अर्थी उठी तो गांव के ज्यादातर लोग उसके पीछे पीछे चल पड़े।

Three Death in Road Accidence

सैनी कोतवाली के दारानगर गांव निवासी लाल चंद्र केसरवानी अपने घर पर ही चाय व पान की छोटी सी दुकान चलता था। शनिवार को लालचन्द्र अपनी पत्नी लालमनी व बेटे नैतिक के साथ बाइक से इलाहाबाद के जसरा स्थित ससुराल गए हुये थे। वहां से लौटते समय शाम लगभग सात बजे वह जैसे ही कोखराज थाना के लोहरा मोड के नजदीक पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उन्हे कुचल दिया।

Three Death in Road Accidence

पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो वहां कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने घटना के बारे मे सुना तो सन्न रह गए।