7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फूलपुर उपचुनाव: पीएम मोदी के पसंदीदा यूपी के कैबिनेट मंत्री को मिल सकता है टिकट!

फूलपुर के लोकसभा के उपचुनाव को लेकर चल तेजी से चल रहा है नाम

2 min read
Google source verification
Phulpur

फूलपुर उपचुनाव: पीएम मोदी के पसंदीदा यूपी के कैबिनेट मंत्री को मिल सकता है टिकट!

इलाहाबाद. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई लोकसभा की सीटों पर चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। देश की वीआईपी बन चुकी फूलपुर लोकसभा सीट पर भी उप चुनाव होना है। यह चुनाव इसलिये भी बेहद खास है। की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फुलपुर से आते हैं। साथ ही फूलपुर लोकसभा सीट आजादी के बाद पहली बार भाजपा के खाते में है। इसलिए बीजेपी किसी भी हाल में इसे खोना नहीं चाहती हैा इस सीट के लिए बड़े बड़े दिग्गज अपनी उम्मीदवारी के लिए पार्टी में जुगाड़ लगा रहे हैं। चर्चाओं पर ध्यान दें तो पीएम नरेंद्र मोदी के पसंदीदा यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अब उपचुनाव में दौड़ लगाने की जुगत में हैं। वहीं, तेजी से चल रही एक और चर्चा पर ध्यान दें तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य को भाजपा का प्रत्याशी बनाया जा सकता हैा हालांकि न तो पार्टी ने इसे लेकर कुछ कहा है, न तो किसी बीजेपी नेता ने कोई बयान दिया हैा बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिमी से विधायक हैं।

फूलपुर से आजमाएंगे भाग्य

भाजपा में मेयर चुनाव को लेकर आपस में मचे घमासान के बीच इस बात की भी जोरों से चर्चा है कि सूबे के कैबिनेट मंत्री पर भाजपा दांव लगा सकती है। जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्सपेरिमेंटल ब्याय और सुबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में भाग्य आजमाने की चर्चा है। हालांकि इसकी चर्चा है, पर अभी कोई खुल कर बोलने को तैयार नही है। लेकिन शहर की राजनीति पर नजर बनाए हुए कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो सिद्धार्थ नाथ सिंह खुद को उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिट नहीं कर पा रहे हैं। उसकी वजह यह है कि सिद्धार्थ नाथ राजनीतिक सफर में हमेशा राष्ट्रीय कद के नेता रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता,राष्ट्रीय सचिव और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह के बेहद करीबी और उनके सलाहकारों में जाने जाते रहे है।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद मेयर सीट पर भाजपा में कलह, प्रत्याशी को लेकर आपस में खींचतान

जातीय समीकरण तय करेगा प्रत्याशी

जिले की राजनीति का समीकरण इस समय यह है कि शहर में निकाय चुनाव और फूलपुर का उपचुनाव लगभग एक समय होना है। निकाय चुनाव में सिद्धार्थ नाथ सिंह के भाई चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह मेयर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो चौधरी राघवेंद्र नाथ के लिए बड़े स्तर पर कोशिश में भी जारी है।मेयर के चुनाव में चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह को भाजपा से टिकट मिलने पर जीत इसलिए भी आसान हो सकती है क्योंकि शहर उत्तरी में लगभग 80 हजार और पश्चिम में 40,000 श्रीवास्तव वोट है जो सीधे एकजाई केपी ट्रस्ट के सदस्य और केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते राघवेंद्र सिंह के खाते में जाएगी। इसके पहले राघवेंद्र नाथ के बड़े भाई चौधरी जीतेंद्र नाथ सिंह कांग्रेस के टिकट पर मेयर रह चुके है।

यह भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव में दिग्गज बीजेपी नेता का बेटा सबसे बड़ा दावेदार! शहर में लगे होर्डिंग

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी रहे थे सांसद

राघवेंद्र नाथ अगर भाजपा से टिकट मिलता है और जीत मिलती है। तो उसका सीधा फायदा फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव में सिद्धार्थ नाथ सिंह को मिल सकता है। सिद्धार्थ नाथ सिंह के नाना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद वर्ष 1967 में उनके बेटे हरिकिशन शास्त्री भी सीट से उम्मीदवार रहे है। उस दरमियान शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद लोकसभा में ही आते थे जो वर्तमान में फूलपुर लोकसभा में है।

by Prasoon Pandey