
लोगों में नहीं रहा पुलिस-कानून का डर(photo-unsplash)
Kawardha Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लोगों में पुलिस और कानून का डर समाप्त हो चुका है। इसके चलते ही तो तीन दिनों में ही तीन हत्याएं हो गई। मंगलवार-बुधवार की दरयानी रात को एक बुजुर्ग को सोते समय जिंदा जला दिया गया। इसके पूर्व एक व्यक्ति की तीर-कुल्हाड़ी से हत्या की गई। जबकि एक अन्य बुजुर्ग की भी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई।
जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंघनपुरी जंगल थाना के ग्राम बामी में 70 वर्षीय बुजुर्ग झड़ी साहू को 3-4 जून की देर रात जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया गया। बुजुर्ग अपने घर के बाहर आंगन में सो रहा था तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब तक उसके परिजन व आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है। वहीं इसके एक दिन पूर्व 2 जून 2025 को थाना पांडातराई अंतर्गत ग्राम महली बैगापारा में एक व्यक्ति की बेहरमी से धारदार हथियार से हमला का उसकी हत्या की गई। मामला में पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरतार किया।
वहीं 1 जून को पोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम प्रभाटोला में अमर कुर्रे की सोते समय उसकी कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजनों से खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिला पुलिस अंतर्गत अलग-अलग थाना टीम हत्याओं की जांच में जुटी है। अब तक एक मामले में आरोपी पकड़ाया है।
पांडतराई थाना अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा (महली) निवासी रामगुलाल मेरावी(40) का शव उसके घर के कमरे में चित अवस्था में पाया गया। पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास सघन पूछताछ की गई। यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम डेहरी पथरा निवासी गणपत धुर्वे व उनकी पत्नी नागिन धुर्वे भी मौके पर मौजूद थे जो स्वयं भी हमले में घायल हुए थे। दोनों को थाने तलब कर पूछताछ की गई जिनसे यह तथ्य सामने आया कि मृतक की हत्या उसी के पुत्र लवकेश कुमार मेरावी उर्फ गजरू(19) द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि लवकेश ने अपने पिता पर तीर व टंगिया से जानलेवा हमला कर हत्या और उनके साथ भी मारपीट कर चोट पहुंचाई। इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त हथियार को मौके से बरामद करवाया।
आरोपी के विरुद्ध थाना पांडातराई में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी पांडातराई आशीष कंसारी व उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गंभीर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया गया और आरोपी को गिरतार कर लिया गया।
Updated on:
05 Jun 2025 01:09 pm
Published on:
05 Jun 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
