
Weather Alert : मौसम में बदलाव से लोगों हो रही ये गंभीर समस्याएं, लगातार बढ़ रहे हैं मरीज, स्वस्थ विभाग ने जारी किया अलर्ट
cg weather Alert : कवर्धा . झमाझम बारिश( heavy rain chhattisgarh) के बाद अब वायरल Seasonal disease in chhattisgarh) फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सर्दी-बुखार( viral disease in chhattisgarh) समेत अन्य रोग से पीड़ित मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
cg weather alert : जिला अस्पताल ( chhattisgarh health news) में रोजाना अधिक से अधिक मरीजों का आना हो रहा हैं, जिसका इलाज किया जा रहा हैं। स्थिति को देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट( cg health department) नहीं दिख रहे हैं। जिला अस्पताल से ज्यादा तो निजी अस्पतालों में मरीजों का ताता लगा हुआ है। एक बार फिर से झमाझम बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन हो गया है।
CG Weather Alert : तीन-चार दिन की बारिश के बाद 29 और 30 जून को कुछ हदतक को आसमान साफ हुआ। ऐसे में सर्द-गर्म के चलते वातावरण में वायरल फीवर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार-गुरुवार को जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारे लगी रही। डाक्टरों ने बताया कि बारिश में भींगने के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है। सर्दी-जुकाम के साथ ही बुखार भी आ रहा है।
CG Weather Alert : ऐसे में वह इलाज के लिए जिला अस्पताल आया है, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते यहां मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव को देखते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।
दमा और गठिया वात के मरीजों को परेशानी
CG Weather Alert : इसी तरह खराब मौसम( cg imd alert) के चलते दमा और गठिया वात के मरीजों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। कुछ मरीजों से बात करने पर बताया कि आसमान में बादल छाए रहने से उनके शरीर में अहसनीय दर्द हो रहा है। काफी इलाज के बाद भी राहत नहीं मिल रहा है।
Published on:
01 Jul 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
