
खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने बयानों से चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की निजी जिंदगी पर हमला बोला है। हरसूद में चुनावी प्रचार के दौरान मजाकिया अंदाज में विजय शाह ने कहा कि मेरा बेटा यहां बैठा है, इसकी शादी मैंने 25 साल में करा दी। लेकिन, 50 साल की उम्र में भी पप्पू की शादी नहीं हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी विजय शाह (vijay shah) के बयान पर पलटवार कर कहा है कि यह तो अपने ही नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं।
अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का ताजा बयान सामने आया है। रविवार को वे हरसूद में चुनाव प्रचार के दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी की निजी जिंदगी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा यहां बैठा है, इसकी शादी मैंने 25 साल में करा दी। लेकिन पप्पू की शादी 50 साल में भी नहीं हुई है। विजय शाह ने आगे कहा कि पचास की उम्र में भी पप्पू की शादी नहीं कराई, कोई तो कमी होगी। चलिए हम तो हमारे कार्यकर्ता पप्पू की बात करते हैं, हमारे पप्पू की तो शादी हो गई उसके दो बच्चे भी हैं।
शाह ने कहा कि ज्यादा उम्र हो जाने पर शादी नहीं होती तो पड़ोसी सवाल करते हैं, भैया कोई कमी है क्या? विजय शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मैं नहीं बोलता कि तुम्हारे पप्पू में कमी है, लेकिन लोग खुसुर-पुसुर करते हैं। मां-बेटी भी पूछती है कि बेटा डाक्टर को दिखाया क्या? विजय शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ने कहा, मंत्रीजी की यह कैसी भाषा
कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री विजय शाह के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए तंज कसता है। उन्होंने लिखा है कि कैसे-कैसे नगीने बने हैं मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में। जिस तरह का भाषण दे रहे हैं, मंत्रीजी यह कैसी भाषा यह कैसा संस्कार। क्या ऐसा बोलकर भी अपने नेतृत्व पर सवाल नहीं उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों में कई नेता ऐसे हैं जो अविवाहित हैं। जबकि कई नेता ऐसे भी हैं जो पूरी उम्र अविवाहित रहे हैं या अभी भी हैं। कई नेता ऐसे भी हैं जो राष्ट्र सेवा के लिए अविविहात रहे हैं। इस बयान के बाद मंत्रीजी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
छात्रा के नाम बताते ही मंत्रीजी बोले, ये तो सीएम की जाति की है, ध्यान रखो, देखें VIDEO
अक्सर विवादों में रहते हैं शिवराज के यह मंत्री, इस बार पीएम मोदी को बताया भगवान
एक्ट्रेस विद्या बालन ने ठुकराया वन मंत्री का आमंत्रण, डिनर से किया इंकार तो रोकनी पड़ी शूटिंग
वन मंत्री विजय शाह को हर शहर में चाहिए बंगला, तीन जगह कर रखा है 'कब्जा'
शिवराज के बाद कैलाश विजयवर्गीय भी संगठन से बाहर, दलित नेता को बनाया एमपी का सह प्रभारी
शेरनी का वर्ल्ड प्रीमियरः रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी 'शेरनी'
Updated on:
26 Sept 2022 03:31 pm
Published on:
26 Sept 2022 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
