3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद पति-पत्नी पर आई मुसीबत, भरी धूंप में हथेली पर रखनी पड़ी जान, देखें वीडियो

खालवा स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, घर जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 700 रुपए मांगे, जिसे न दे पाने पर उन्हें एंबुलेंस से उतार दिया। मजबूरन दोनों बच्चों को हाथ में लेकर पैदल घर गया परिवार।

2 min read
Google source verification
women delivered twins

जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद पति-पत्नी पर आई मुसीबत, भरी धूंप में हथेली पर रखनी पड़ी जान, देखें वीडियो

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मुहैय्या कराने के तमाम दावे करते हैं तो वहीं आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं इन सरकारी दावों की पोल खोलते मामले भी सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सूबे के खंडवा जिले से सामने आया है। बता दें कि यहां एक महिला को जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद अस्पताल से घर तक जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई। भरी धूप में मजबूरन पीड़ित महिला और उसके पति को अपने दोनों नवजात बच्चों को पैदल ही अपने गांव जाना पड़ा।

शर्मसार कर देने वाले इस मामले के सामने आने के बाद अब स्वास्थ महकमें के जिम्मेदारी दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक आम लोगों के अव्यवस्थाओं और असुविधाओं में पड़कर परेशान होने के बाद ही जिम्मेदार संज्ञान लेते रहेंगे। इसे व्यवस्थित ढंग से संचालित रखने की जिम्मेदारी कौन पहले ही कौन तय करेगा।

यह भी पढ़ें- 7 साल का जादूगर : आंख पर पट्टी बांधकर सिर्फ 12 सेकंड में मिला दिए क्यूब के कलर, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

जुड़वा बच्चों को हाथों में ले जाने का शर्मसार कर देने वाला नजारा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खालवा इलाके का है। बताया जा रहा है कि रेहटिया का भीम सिंह, पत्नी जानकी की डिलिवरी कराने खालवा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा था। यहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। संस्थागत प्रसव के बाद जब वापस रेहटिया गांव जाना था। बच्चों के पिता भीम सिंह का आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने उनके गांव तक पहुंचाने के लिए उनसे 700 रुपए की मांग कर दी थी। भीम सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि उससे अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए भी 400 रुपए लिए गए हैं। बाद में एंबुलेंस चालक को देने के लिए रुपए न होने के
कारण मजबूरन इस भरी गर्मी में वो अपने बच्चो और कमजोर पत्नी को लेकर पैदल ही घर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मैदान में शिवराज ने उठाया बल्ला, बोले- इस बार 400 पार, VIDEO

नवजातों को हाथ में लेकर पैदल घर जा रहे पति-पत्नी का वीडियो जब सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं। मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ ओ.पी जुगतावत का कहना है कि एंबुलेंस चालक द्वारा रुपए मांगने और न दे पाने पर पति-पत्नी को एंबुलेंस से उतारने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। दोष साबित हुआ तो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल में डिलीवरी के लिए भी रुपए लेने के मामले में भी जांच होगी।