scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम मे आज ममता-अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती करेंगे रोड शो | Amit Shah and Mithun Chakraborty will do roadshow in Nandigram today | Patrika News
कोलकाता

West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम मे आज ममता-अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती करेंगे रोड शो

West Bengal Assembly Elections 2021) के दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रेल को है। दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा तथा पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की सबसे हाट सीट नंदीग्राम भी शामिल है, जहां तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और भाजपा नेता व उनके पूर्व सिपहसलार शुभेन्दु अधिकारी के बीच मुकाबला है…

कोलकाताMar 30, 2021 / 09:31 am

Ashutosh Kumar Singh

ass.jpg

West Bengal Assembly Elections 2021 नंदीग्राम मे आज अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती करेंगे रोड शो,

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रेल को है। दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा तथा पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की सबसे हाट सीट नंदीग्राम भी शामिल है, जहां तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और भाजपा नेता व उनके पूर्व सिपहसलार शुभेन्दु अधिकारी के बीच मुकाबला है।
नंदीग्राम की सीट से जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल और भाजपा दोनों ही पार्टियों की ओर से नंदीग्राम मैं रोड शो एवं चुनावी सभाएं की जाने वाली हैं। सुबह 11.00 बजे भाजपा के विरष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ) तथा शाम 4.00 बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) रोड शो करेंगे। इनसे पहले सुबह 10 बजे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) रोड शो करेंगी। ममता बनर्जी ने सोमवार को भी नंदीग्राम में रोड शो किया था।

इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट
1 अप्रेल को दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, पूर्व मिदनापुर जिले के तामलूक, पंसकुड़ा (पूर्व), पंसकुड़ा (पश्चिम ), मायना, नंदकुमार, महिषादल, हलदिया, नंदीग्राम, चंडीपुर, पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर-सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, डेबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोना, केशपुर तथा बांकुड़ा जिले के तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोड़ा, ओंडा, विष्णुपुर, कौतुलपुर, इंडस और सोनामुखी सीट पर मतदान होगा।
—-
11 प्रतिशत महिला उम्मीदवार
दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए कुल 171 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 19 अर्थात 11 प्रतिशत महिला हैं।
उम्र की बात करें तो 46 अर्थात 26 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है। 92 अर्थात 54 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 साल के बीच है। 33 अर्थात 19 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है।
—-
26 उम्मीदवार करोड़पति
171 में से 26 अर्थात उम्मीदवार करोड़पति हैं। डेबारा से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष सबसे धनी सभी उम्मीद्वारों हैं। उनकी कुल सम्पति 19 करोड़ से अधिक है। उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 99.66 लाख रुपए है।
—-इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट
1 अप्रेल को दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, पूर्व मिदनापुर जिले के तामलूक, पंसकुड़ा (पूर्व), पंसकुड़ा (पश्चिम ), मायना, नंदकुमार, महिषादल, हलदिया, नंदीग्राम, चंडीपुर, पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर-सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, डेबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोना, केशपुर तथा बांकुड़ा जिले के तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोड़ा, ओंडा, विष्णुपुर, कौतुलपुर, इंडस और सोनामुखी सीट पर मतदान होगा।
—-
11 प्रतिशत महिला उम्मीदवार
दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए कुल 171 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 19 अर्थात 11 प्रतिशत महिला हैं।
उम्र की बात करें तो 46 अर्थात 26 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है। 92 अर्थात 54 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 साल के बीच है। 33 अर्थात 19 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है।
—-
26 उम्मीदवार करोड़पति
171 में से 26 अर्थात उम्मीदवार करोड़पति हैं। डेबारा से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष सबसे धनी सभी उम्मीद्वारों हैं। उनकी कुल सम्पति 19 करोड़ से अधिक है। उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 99.66 लाख रुपए है।
—-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो