
Suicide In Keshkal : केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत हर्रापड़ाव में शनिवार सुबह एक युवक की लाश पेड़ में फंसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। (suicide in keshkal) इधर घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं। (suicide case) प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्रापड़ाव निवासी 28 वर्षीय युवक विनोद कचलाम शनिवार की सुबह अपनी बुआ के घर जाने के नाम से घर से निकला था।
Kondagaon Suicide Case : जहां उसने घर की बड़ी में ही लगे आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। (suicide in kondagaon) फिलहाल इस मामले में केशकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। (keshkal suicide case) थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। (suicide case) आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
Published on:
10 Mar 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
