5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम के पेड़ पर फंदा बनाकर लटका 28 साल का युवक, घर से बुआ के घर जा रहा हुं कहकर निकला… सदमें में परिवार

Suicide In Keshkal : केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत हर्रापड़ाव में शनिवार सुबह एक युवक की लाश पेड़ में फंसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
death.jpg

Suicide In Keshkal : केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत हर्रापड़ाव में शनिवार सुबह एक युवक की लाश पेड़ में फंसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। (suicide in keshkal) इधर घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं। (suicide case) प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्रापड़ाव निवासी 28 वर्षीय युवक विनोद कचलाम शनिवार की सुबह अपनी बुआ के घर जाने के नाम से घर से निकला था।

यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में शरीरिक शोषण... शिक्षक ने की 8 बच्चियों के साथ दरिंदगी, शिकायत के बाद फरार

Kondagaon Suicide Case : जहां उसने घर की बड़ी में ही लगे आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। (suicide in kondagaon) फिलहाल इस मामले में केशकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। (keshkal suicide case) थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। (suicide case) आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।