1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियाँ, बिना हेलमेट पहने स्कूटर से लिया सफाई का जायजा

जहाँ एक तरफ उनके इस मुस्तैदी से लोग काफी खुश दिखें वहीँ दोनों अधिकारीयों ने जाने अनजाने हेलमेट ना पहन कर यातायात नियमों का उल्लंघन भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
korba_nagar_aayukt.jpg

कोरबा. मंगलवार सुबह जिले की कलेक्टर किरण कौशल और नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्कूटी पर निकले। जहाँ एक तरफ उनके इस मुस्तैदी से लोग काफी खुश दिखें वहीँ दोनों अधिकारीयों ने जाने अनजाने हेलमेट ना पहन कर यातायात नियमों का उल्लंघन भी किया।

वो हमे जान से मार देगा आप प्लीज हमें बचा लीजिये, पुलिस वालों ने कहा- पहले थाने आकर रिपोर्ट लिखाओ

दोनों ही अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन भवन होते हुए पुराने बस स्टेंड के आसपास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची।

भूखे पेट खेतों में हल चलाने वाले भोजराम ने तय किया शिक्षाकर्मी से एसपी बनने तक का सफर

उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी। साथ ही ये भी कहा कि उनका ये औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों की सजगता की लोगों ने काफी तारीफ भी की।

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी जयंती पर भी मोदी पर निशाना लगाने से नहीं चुके भूपेश बघेल, ट्वीट कर कहा- देश आपके नेतृत्व की कमी महसूस कर रहा है