1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाबा में चल रहा था ये घिनौना काम, पुलिस की छापेमारी में नौ युवक पकड़ाए, ढाबा किया सील, पढि़ए खबर…

- यहां शराब पार्टी चल रही थी, उरगा थानेदार राजेश चन्द्रवंशी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार की रात उरगा के बॉबी ढाबा में दबिश दी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 15, 2018

ढाबा में चल रहा था ये घिनौना काम, पुलिस की छापेमारी में नौ युवक पकड़ाए, ढाबा किया सील, पढि़ए खबर...

ढाबा में चल रहा था ये घिनौना काम, पुलिस की छापेमारी में नौ युवक पकड़ाए, ढाबा किया सील, पढि़ए खबर...

कोरबा. कोरबा चांपा मार्ग पर उरगा के पास स्थित बॉबी ढाबा में युवकों को शराब पिलाना संचालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ढाबा में छापा मारकर नौ युवकों को पकड़ लिया। ढाबा को भी सील कर दिया है। यहां शराब पार्टी चल रही थी। उरगा थानेदार राजेश चन्द्रवंशी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार की रात उरगा के बॉबी ढाबा में दबिश दी। युवक शराब पीते पकड़े गए। इसमें योगेश्वर सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, शुभम यादव, मनीष सिंह, सोहेल मेमन, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, सचिन कश्यप और आकाश सिंह को पकड़ लिया। सभी युवक पुरानी बस्ती कोरबा के निवासी हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर, तथा ढाबा संचालक बॉबी सरदार के ढाबे को भी सील कर दिया है। युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Read More :लोक निर्माण विभाग में अफसरों की जंग, एसडीओ ने दी ऐसी धमकी कि सब इंजीनियर ने दर्ज करा दिया केस
लंबे समय समय से पुलिस को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि ढाबे में अवैध काम चल रहा है। पुलिस को भनक लगते ही छापामार की कार्रवाई की। इसमें पुलिस ने नौ लोगों शराब पार्टी करते पकड़ा है। ढाबा को सील कर दिया गया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More : ड्राइवर और ठेका कर्मचारियों ने घेरा सब एरिया का दफ्तर, जम कर की नारेबाजी

वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले में ठगी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसका नाम लता जाधव है। वह गुजरात की रहने वाली है। महिला के पास से पुलिस को तीन मोबाइल हैंडसेट सहित अन्य सामान मिले हैं। महिला अपनी आर्थिक परेशानी बताकर कम दाम पर मोबाइल बेच देती थी। बाद में मोबाइल खराब निकलता था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया है।