scriptपीएम के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर मीडिया से चर्चा के दौरान क्या कहा… | PM's elder brother reached Korba in a private program | Patrika News
कोरबा

पीएम के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर मीडिया से चर्चा के दौरान क्या कहा…

प्रहलाद मोदी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ चाय बेची है, बल्कि पकौड़े भी बेचे हैं। प्रहलाद मोदी का तर्क है कि पकौड़ा बेचना एक बेहतर रोजगार है।

कोरबाJun 23, 2018 / 07:52 pm

Shiv Singh

पीएम के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर मीडिया से चर्चा के दौरान क्या कहा...

पीएम के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर मीडिया से चर्चा के दौरान क्या कहा…

कोरबा. छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार भले ही अपने पीडीएस सिस्टम तारीफ हर मंच पर करती हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी को छत्तीसगढ़ का पीडीएस सिस्टम पसंद नहीं आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस दुकान के संचालक रो रहे हैं। इससे बेहतर गुजरात का पीडीएस सिस्टम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा करते हुए दामोदर मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस दुकान संचालक रो रहे हैं। इससे बेहतर व्यवस्था गुजरात की है। पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम की सार्वजनिक मंच से तारीफ कर चुके हैं। प्रहलाद मोदी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ चाय बेची है, बल्कि पकौड़े भी बेचे हैं। प्रहलाद मोदी का तर्क है कि पकौड़ा बेचना एक बेहतर रोजगार है।
यह भी पढ़ें
स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा की ऊंची छलांग, देश के 4036 नगरों में कोरबा 37वें पायदान पर, जानें और जिलों का हाल…

प्रहलाद ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि चार साल के कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी पर एक भी आरोप नहीं हैं। प्रहलाद मोदी ने विपक्षी दलों की एकजुटता पर भी चुटकी ली। कहा कि मेंढकों को तोडऩा बड़ा मुश्किल है। प्रहलाद मोदी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी कट्टर हिंदू नहीं हैं। समाज के सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलने वाले हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में गुजरात की ही तरह शराबबंदी के सवाल पर कहा कि गुजरात में गांधी पैदा हुए थे। छत्तीसगढ़ में गांधी पैदा हो तो इस पर बात की जा सकती है। अहमदाबाद नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण पर नोटिस दिए जाने के सवाल पर प्रहलाद ने माना कि उन्होंने कानून हाथ में लिया है, लेकिन ऐसा करने से पहले नगर निगम से पत्राचार किया था। निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कानून हाथ में लेना पड़ा। राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी पर किए जा रहे हमलों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवाह संबंधित सवाल पर कहा कि इस सवाल का जवाब पहले ही दे चुके हैं। इस पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

Home / Korba / पीएम के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर मोदी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कोरबा, पढि़ए खबर मीडिया से चर्चा के दौरान क्या कहा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो