scriptAIIMS Result 2018; Top 10 में कोटा Allen के 9 students | AIIMS Result 2018 : 9 students of Kota Allen in top 10 | Patrika News

AIIMS Result 2018; Top 10 में कोटा Allen के 9 students

locationकोटाPublished: Jun 18, 2018 03:05:26 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

.AIIMS (All INDIAN INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES), का रिजल्ट आज घोषित हो गया है|

aiims result

AIIMS Result 2018; Top 10 में कोटा Allen के 8 students

कोटा. aiims (All INDIAN INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES), का रिजल्ट आज घोषित हो गया है| इस रिजल्ट का इंतज़ार 3 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे थे| अब इन स्टूडेंट्स का MBBS करने का सपना साकार होगा| रिजल्ट AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www. Aiimsexams.org पर जारी किया गया।
विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को दूर करने की CBSE की एक पहल

उल्लेखनीय है कि AIIMS MBBS Entrance Exam 26 तथा 27 मई को पूरे देश में आयोजित किया गया था। AIIMS Entrance Exam देशभर में 171 शहरों में आयोजित किया गया था।
इस वर्ष परीक्षा में कुल 2649 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। ये उम्मीदवार अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल 4905 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था। सीटों के आवंटन और ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो सकती है|
AIIMS 2018: Physics रहा lengthy, उलझे रहे स्टूडेंट्स

cutoff कुछ इस प्रकार रही

जनरल -98.8334496
ओबीसी – 97.0117712
एससी/एसटी- 93.6505421


कोटा का AIIMS में शानदार प्रदर्शन रहा है टॉप 10 में कोटा के ही कोचिंग संस्थान के 9 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है | पूरा कोटा जश्न के माहौल में सरोबार नजर आया |
कोटा के स्टूडेंट्स का पिछली बार की तरह ही इस बार भी दबदबा कायम रहा ,टॉप 10 positions में से ALLEN के स्टूडेंट्स ने 9 position अपने पास रखी है। 2nd rank पर रमनीक कौर महल, 3rd पर मेहक, 4th पर मनराज सरा, 5th पर अमिताभ पंकज चौहान ,6th rank पर अब्दुर रेहमान असरारुल, 7th पर संगीत राठी, 8th rank पर अमूल्य गुप्ता और 9th rank पर सोमल अग्रवाल,10th rank इश्वाक अग्रवाल की रही|
NEET 2018: CBSE ने जारी की NEET की Answer-key ,Cut-off में हो सकती है गिरावट

AIIMS results 2018 यूं करें चेक
स्टेप 1- aiimsexams.org पर जाएं
स्टेप 2- Results पर क्लिक करें
स्टेप 3- Academic Courses पर क्लिक करें
स्टेप 4 – Result of MBBS Entrance Examination 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

सीटों के आवंटन और ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो सकती है|

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो