scriptआजादी का जश्न : 63 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, यूडीएच मंत्री धारीवाल फहराएंगे झंडा | Celebration of independence UDH minister Dhariwal will hoist the flag | Patrika News

आजादी का जश्न : 63 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, यूडीएच मंत्री धारीवाल फहराएंगे झंडा

locationकोटाPublished: Aug 14, 2019 11:18:18 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

independence day उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा समारोह

Celebration of independence UDH minister Dhariwal will hoist the flag

आजादी का जश्न : 63 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, यूडीएच मंत्री धारीवाल फहराएंगे झंडा

कोटा. जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह गुरुवार को उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल होंगे। जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 63 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले में धृति जैन, नीलम कुमावत, दिव्यांशी, सफि या ईरम, अल्फि या खान,मोहम्मद रेहान, मयंक सिंह, प्रिंस नरवाला, यादवेन्द्र सिंह बराड मोहम्मद शोऐब,कमलेश कुमार बैरवा,चन्दन मलेटी खेल और अन्य स्पद्र्धाओं में अव्वल रहने पर सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अंकित यादव, वैष्णवी बंसल, लवीना शर्मा पुरस्तकृत होंगे। वहीं डा. आर.पी मीणा, डॉ. गौरव रोहतगी, निल कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता दिनेश कुमार पारेता, अमित कुमा शर्मा, आनन्द कुमार विजय, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र मीणा, तेजेन्द्र कुमार नाहर, रमेशचंद नागर, महेन्द्र कुमार वमा, प्रीति भटनागर, जितेन्द्र सेन को सम्मानित किया जाएगा।
हाड़ौती में रेड अलर्ट 14 घंटे में 4 इंच बारिश, जगपुरा-रानपुर का कटा सम्पर्क, बूंदी जिले के 11 मार्ग बंद

आमजन को कानून की जानकारी देने के लिए एडवोकेट विवेक नन्दवाना को सम्मानित किया जाएगा। रेणु श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मा, दुर्गेश कहार, रजनी मेहरा, उज्जवल शर्मा, जेनवी सेमसन, महेन्द्र सिंह चौधरी, आशीष शर्मा, कनिष्ठ सहायक, राधेश्याम यदुवंशी, नरपत सिंह, दीपक कुमार विजय, हसमुख लाल, पूरण सिंह चौधरी, महावीर प्रसाद मेहरा, अजय सिंह सेठी, सुमनलता माहेश्वरी शशि सक्सेना, अमृतं जलम् अभियान के तहत श्रमदान करने पर निहाल प्रजापति, नितिशा शर्मा, संतोष शर्मा, श्रेयांस मेहता, हरीश राठौर, अंकित प्रजापति, नितिन भंडा, सौरभ जैन, विकास जैन, मोईनुद्दीन, ओर रितेश गुर्जर को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो