6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर ठिठुरने लगा कोटा, सर्द हवाओं के आगे अलाव भी हुए बेअसर

कोटा में 5.6 किमी की रफ्तार से चली सर्द हवाएं चल रही है। सुबह-शाम को तेज सर्दी का अहसास होने लगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Dec 23, 2017

Cold winds, Weather departments, Weather information, Winter effects, Winter-2017, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

सर्द हवाएं

Read More:देश का पहला स्टूडेंट फ्रैंडली रेलवे स्टेशन बनेगा कोटा जंक्शन, कोचिंग्स के लाखों छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

कोटा. हाड़ौती में एक बार फिर से सर्दी का असर बढऩे लगा है। शुक्रवार सुबह लोग ठिठुरते दिखे। दिन में हवा चलने से सर्दी का असर कायम रहा। रात में हवाओं की वजर से अलाव से भी ठंड को दूर नहीं हो पा रही। यदि सिलसिला शनिवार को जारी रहा। सुबह से ही हवाओं ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया। और सूरज बदलों के बीच लुकाछिपी का खेल खेलता नजर आया।

Read More: अाने वाले समय में कोटा को पहचानना हो जाएगा मुश्किल, ऐसे बदल जाएगा शहर का रूप

तापमान 1.8 डिग्री गिरा

शुक्रवार को कोटा में सुबह-शाम सर्दी का असर रहा। दिन में धूप खिली। एेसे में शहर का अधिकतम तापमान मामूली चढ़कर 25.9 डिग्री हो गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री गिरकर 11.7 डिग्री पर आ गया। इससे पहले दिसम्बर माह के शुरूआती दिनों में भी पारा गिरा था।

Read More: राजस्थान के इस शहर में बेखौफ घूम रहे है चाकूबाज, 12 दिनों में चाकूबाजी की तीसरी घटना को दिया अंजाम

दिखाई दिए बारिश के अासार

शनिवार सुबह धूप खिलने की जगह बादलों के आ जाने से बारिश होने के आसार नगर आ रहे थे। लेकिन दोपहर होते-होते धीमी धूप नजर आने लगी। लेकिन सर्द हवाओं को सिलसिला अभी भी जारी है। फिलहाल शहरवासी बारिश नहीं होने का शुक्र मना रहे है।

Read More: इस शहर में भूल कर भी नहीं करना ऊंची आवाज, नहीं तो चल जाएंगे चाकू

पूरा हाड़ौती हवाओं की गिरफ्त में

बारां जिले में दोपहर को तेज धूप रही। सुबह-शाम तापमान में गिरावट रही। अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 12 डिग्री रहा। बूंदी जिले में दिनभर तेज धूप खिली। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्यियस रहा। झालावाड़ जिले का अधिकतम तापमान 25 व न्यूतनम 10 रहा। हवा की रफ्तार 5.6 किमी प्रति घंटा रही।