
मेधावी छात्रों को मिलेगी सहायता
झालावाड़ जिले में टॉपर छात्राओं को आर्थिक सहायता देने तथा बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को उच्च करने के मकसद से 'मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना' की शुरुआत की गई थी। यह योजना अब जिले में साकार होती नजर आ रही है।
बेटियों के सपने होंगे साकार
पहले बेटियां आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई के सपने को साकार नहीं कर पाती थी, लेकिन योजना के माध्यम से अब मेधावी छात्राओं को आर्थिक परेशानी से निजात मिल सकेगी। वह कॉलेज स्तर की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सकेंगी। इसके लिए लिए उन्हें सालाना स्टेशनी खर्चा मुहैया कराया जाएगा। इस वर्ष जिले की तीन छात्राओं को यह राशि मिलेगी।
मेधावी छात्राओं को मिलेगी सहायता
छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोडऩे के लिए चालू की थी योजना
बेटियो को समृद्ध बनाने एवं उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए यह योजना शुरु की गई थी। इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हर जिले की तीन मेधावी छात्राओं को मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत दो मेधावी सामान्य वर्ग व एक बीपीएल परिवार की मेधावी छात्रा को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है।
खाते में किया जाएगा भुगतान
इसके तहत चयनित छात्राओं को कक्षा 11वीं व 12 में प्रतिवर्ष 15 हजार रुपए तथा उसके बाद कॉलेज स्तर पर स्नातक तक 25 हजार रुपए सालाना एकमुश्त स्टेशनरी के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को कोचिंग की फीस जमा कराने के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए छात्राओं को कोचिंग की फीस की रसीद या बिल दिखाने पर राशि का भुगतान छात्रा के खाते में कर दिया जाएगा।
इन बालिकाओं का चयन
योजना के तहत जिले में टॉपर रही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डग की मोनिका परिहार प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर की चंदा राठौर द्वितीय का सामान्य श्रेणी में तथा बीपीएल श्रेणी में पूजा कुमारी नागर का चयन हुआ है। शीघ्र ही बालिकाओं के खाते में राशि डाली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा के एडीईओ ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारी बेटी योजना में जिले की तीन मेधावी छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें सरकार से पैसा आ चुका है। इस सप्ताह में छात्राओं के खाते में पैसा डाल दिया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2017 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
