8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे क्या किया इन लड़कियों ने, जो सरकार ने इन्हें दे दिए 1-1 लाख रूपए

अब बेटियों को पढ़ाई के लिए नहीं होगी आर्थिक परेशानी, टॉपर्स को कोचिंग के लिए मिलेंगे एक लाख।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 24, 2017

Government Schools, Education Department, 'Chief Minister Our daughter's plan', Meritorious Student, Financial Assistance to Girls, Jhalawar News, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Jhalawar Patrika

मेधावी छात्रों को मिलेगी सहायता

झालावाड़ जिले में टॉपर छात्राओं को आर्थिक सहायता देने तथा बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को उच्च करने के मकसद से 'मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना' की शुरुआत की गई थी। यह योजना अब जिले में साकार होती नजर आ रही है।

Read More: दो हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस का दम निकला, तीन माह बाद नहीं मिला कोई सुराग

बेटियों के सपने होंगे साकार

पहले बेटियां आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई के सपने को साकार नहीं कर पाती थी, लेकिन योजना के माध्यम से अब मेधावी छात्राओं को आर्थिक परेशानी से निजात मिल सकेगी। वह कॉलेज स्तर की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सकेंगी। इसके लिए लिए उन्हें सालाना स्टेशनी खर्चा मुहैया कराया जाएगा। इस वर्ष जिले की तीन छात्राओं को यह राशि मिलेगी।

Read More: अब मांगा जा रहा हिसाब, लेबर कहां है और कहां करती है काम

मेधावी छात्राओं को मिलेगी सहायता

छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोडऩे के लिए चालू की थी योजना
बेटियो को समृद्ध बनाने एवं उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए यह योजना शुरु की गई थी। इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हर जिले की तीन मेधावी छात्राओं को मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत दो मेधावी सामान्य वर्ग व एक बीपीएल परिवार की मेधावी छात्रा को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है।

Read More: Patrika Impact: लापरवाही या साजिश: एमबीएस अस्पताल ने सरकार को लगाई लाखों की चपत

खाते में किया जाएगा भुगतान

इसके तहत चयनित छात्राओं को कक्षा 11वीं व 12 में प्रतिवर्ष 15 हजार रुपए तथा उसके बाद कॉलेज स्तर पर स्नातक तक 25 हजार रुपए सालाना एकमुश्त स्टेशनरी के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को कोचिंग की फीस जमा कराने के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए छात्राओं को कोचिंग की फीस की रसीद या बिल दिखाने पर राशि का भुगतान छात्रा के खाते में कर दिया जाएगा।

Read More: बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले

इन बालिकाओं का चयन

योजना के तहत जिले में टॉपर रही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डग की मोनिका परिहार प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर की चंदा राठौर द्वितीय का सामान्य श्रेणी में तथा बीपीएल श्रेणी में पूजा कुमारी नागर का चयन हुआ है। शीघ्र ही बालिकाओं के खाते में राशि डाली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा के एडीईओ ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारी बेटी योजना में जिले की तीन मेधावी छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें सरकार से पैसा आ चुका है। इस सप्ताह में छात्राओं के खाते में पैसा डाल दिया जाएगा।