29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल की ताजपाेशी पर ये क्या बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कहा सोनिया गांधी अब भी चेयरपर्सन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय कोटा प्रवास पर आए। उन्होंने गुजरात चुनाव में निर्वाचन आयोग पर सवाल किए और राहुल को परिपक्व राजनेता बताया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Dec 18, 2017

Former Union Minister Subodh Kant Sahay,  kota visit, Assembly elections, Gujarat elections, Election Commission, mature politician, Rahul Gandhi, senior Congress leader, Sonia Gandhi, Congress Party, Indian Politics, Party President Sonia Gandhi, Chairperson, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

सुबोधकांत सहाय

कोटा . कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की ताजपोशी का लम्बे समय से इंतजार था। राहुल राजनीति में अब पूरी तरह से परिपक्व हैं। राहुल का युवा से लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बेहतर तालमेल है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस और मजबूती होगी। रविवार को कोटा प्रवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने राजस्थान पत्रिका से यह बात कही। सहायने कहा कि सोनिया गांधी ने सिर्फ पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ा है, लेकिन वो यूपीए की चेयरपर्सन रहेंगी।

Read More: एक साथ 6 मोर की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, अनन-फानन में करवाया पोस्टमार्टम

जो सक्षम, वही टिकता है

सहाय ने कहा कि 130 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी है। राहुल कांग्रेस के नेचुरल प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं। उनके अगल-बगल सारे वरिष्ठ नेता खड़े हुए नजर आते हैं। पूरे विश्व में परिवारवाद ही चल रहा है। यह हिन्दुस्तान की कोई नई परम्परा नहीं है। जो सक्षम होता है, वही टिकता है, जो नहीं होता, वह फेंका जाता है।

Read More: गर्दन पर चाकू की नोक रख की ट्रक ड्राइवर के साथ लूट, पुलिस ने बताया चाेरी हुई

राजस्थान में सामूहिक रूप से चुनाव में उतरेंगे

उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामूहिक रूप से चुनाव मैदान में उतरेगी और सत्ता पर काबिज होगी, लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा, यह आलाकमान तय करेगा। कांग्रेस की परम्परा रही है कि चुनाव से पहले सीएम को प्रोजेक्ट नहीं करती। प्रदेश में सचिन पायलट , अशोक गहलोत और सीपी जोशी जैसे कई कद्दवार नेता नई सरकार बनाने के सूत्रधार होंगे।

Read More: कोटा के पानी है रेडिएशन का खतरा, असर जानने के लिए जांच को राजी हुई सरकार

कसा तंज, देंगे बीजेपी को चुनौती

सहाय ने पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जिस गुजरात को रोल मॉडल बताते वो थकते नहीं थे, उस गुजरात के लोग अब उनका विरोध कर रहे हैं। गुजरात चुनाव में निर्वाचन आयोग पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि आयोग ने इस बार अपनी सारी मर्यादा पार कर दी। 2019 में बीजेपी को सभी विपक्षी दल एक होकर चुनौती देंगे।

Story Loader