29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Walk O Run 2018 : कोटावासियों हो जाइए तैयार, सुबह 5.30 बजे शुरू होगी हाफ मैराथन

सेहत व दिल के लिए होने वाली दौड़ वॉक-ओ-रन के लिए इंतजार खत्म हो गया। रविवार की सुबह सेहत का ऐसा संदेश लेकर आएगी जो पूरे देश में जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 24, 2018

Walk O Run 2018

कोटा . शहर की सेहत व दिल के लिए होने वाली दौड़ वॉक-ओ-रन के लिए इंतजार खत्म हो गया। रविवार की सुबह शहर के लिए नया पैगाम लेकर आएगी। सेहत के लिए एक ऐसा संदेश लेकर आएगी जो पूरे देश में जाएगा। आज पूरा शहर ही नहीं वरन देश सेहत के लिए दिल से दौड़ेगा। कोटा में पहली हाफ मैराथन वॉक-ओ-रन रविवार सुबह होगी। यहां राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय धावक दौड़ेंगे। पहली हाफ मैराथन की शुरूआत सुबह 5.30 बजे से होगी।

Read More: कोटा में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार में भगदड़, लोगों में दहशत

नयापुरा अंटाघर चौराहा स्थित शहीद पार्क के पीछे से यह दौड़ शुरू होगी। इसका कटऑफ टाइम 3.15 घंटे होगा। धावकों को सुबह 5.00 बजे रिपोर्ट करना होगा। वहीं 10 किमी की दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सुबह 6 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। दौड़ सुबह 6.30 बजे शुरू होगी। कटऑफ टाइम 1.30 बजे होगा। वहीं 6 किलोमीटर की ड्रीम रन नयापुरा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से सुबह 7.15 बजे शुरू होगी। दौड़ में हाफ मैराथन में 600, 10 किमी दौड़ में 2400 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दौड़ में 14 अन्तरराष्ट्रीय धावक भी शामिल हो रहे हैं, जो कि केन्या व इथोपिया से हैं। इसके अलावा देशभर से आए धावक भी शामिल होंगे।

Read More: रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई

सेहत से जुड़े सवालों के सही जवाब ने दिलाए पुरस्कार

अपनी सेहत के प्रति लोग कितने जागरूक हैं, इसका उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला, जब हार्ट वाइज ग्रुप की ओर से आयोजित हेल्थ एक्सपो में स्वास्थ्य संबंधी क्विज प्रतियोगिता में लोगों से सवाल पूछे गए। लोगों ने हर सवाल का उत्साहपूर्वक सही जवाब दिया। इसके लिए उन्हें मौके पर पुरस्कार भी दिए गए। क्विज में न केवल बच्चे, बल्कि युवा व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजस्थान पत्रिका व एमबी इंटरनेशल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एमबी इंटरनेशल स्कूल के निदेशक दिनेश विजय, तरूमीतसिंह बेदी, डॉ. साकेत गोयल, डॉ. जे.एस. सरोया, अहमदाबाद के अस्थि रोग विशेषज्ञ प्रवीण नंदवाना थे।

Read More: कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर दो कारों में जबरदस्त भिडंत, 2 दोस्तों की मौत, 5 की हालत नाजुक

प्रतियोगिता में मंच से एंकर ने बच्चों, युवाओं व महिलाओं से स्वास्थ्य रख-रखाव से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका लोगों ने बखूबी जवाब दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है भागदौड़ भरी जिंदगी में भी लोग स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक हैं। मंच से जैसे ही एंकर ने प्रश्न पूछना शुरू किया तो किसी ने गलत तो किसी ने सही जवाब दिया। हर सही जवाब पर तालियों की गडगड़़ाहट से लोग प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाते रहे। सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 30 प्रश्न पूछे गए।