8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा विभाग को ठेंगा दिखा रहा श्रीराम दरबार, बन रहा मानव सेवा की मिसाल

श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय में अब धर्म के साथ मानव सेवा भी होगी। एक करोड़ की लागत से बना इनडोर भवन देगा उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 23, 2017

Swine Flu, Dengue, Medical Department,  Seasonal Diseases, Medical in Kota, Kota News, Kota Patrika, Patrika News, Rajasthan Patrika, Shriram Charitable Hospital, Indoor Building, Health Services, Kota Junction

श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय में इनडोर भवन

शहर के कई सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों को पीछे छोड़ कर श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र में उत्तम व्यावस्थाएं देने को तैयार है। कोटा जंक्शन स्थित श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय में एक करोड़ की लागत से मरीजों के लिए इंडोर सुविधा बनाई गई है। यहां न्यूनतम दर पर आईसीयू से लेकर विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। प्रथम तल पर 40 बेड का इंडोर भवन बनाया गया है। इसमें कूलर व एसी भी लगाए गए हैं। इस चिकित्सालय में अब तक आउटडोर सुविधा ही थी। अब यहां मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।

Read More: कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग

डेंगू की जांच के तीन सौ रुपए

शहर के अन्य अस्पतालों की अपेक्षा इस चिकित्सालय में डेंगू की जांच सबसे न्यूनतम दर पर हो रही है। यहां मात्र तीन सौ रुपए में डेंगू की जांच होती है। गरीब लोग व संतों के लिए जांच नि:शुल्क रहती है। थाइराइड 150 व अन्य जांचें भी कम दामों में होती हैं। जनसहयोग से एक साथ हर साल 20 लाख की दवाइयां खरीदी जाती हैं।

Read More: बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले

ये वार्ड हुए तैयार

चिकित्सालय में 4 डीलक्स वार्ड, 2 डॉक्टर कक्ष, 1 आईसीयू, 1 शल्य चिकित्सा कक्ष, पांच-पांच बेड के महिला व पुरुष वार्ड, जज्जा-बच्चा वार्ड, नर्सिंग कक्ष तैयार किया गया। यहां चिकित्सक को दिखाने के लिए दस रुपए टोकन व भर्ती होने वाले मरीजों को मात्र 100 रुपए पर्ची कटेगी। यहां पहले से ही सोनोग्राफी, एक्सरे, दंत चिकित्सक, होम्योपैथिक की सुविधा उपलब्ध है।

Read More: अचानक ट्रेन में आ गए रेल मंत्री, यात्रियों से पूछने लगे हालात सुधारने के लिए क्या करूं

बेहतर सुविधा की कोशिश

श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी अर्जुन सिंह चंदेल ने कहा कि चिकित्सालय में प्रथम तल पर इंडोर भवन तैयार किया गया है। यह करीब एक करोड़ की लागत का बना है। मानसेवा में रोगियों को बेहतर सुविधा की कोशिश है। नवरात्र पर औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया।