scriptNEET 2020 Toppers Talk : लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें, मंजिल जरूर मिलेगी | NEET 2020 Toppers : Execlusive Talk with Akanksha Singh | Patrika News

NEET 2020 Toppers Talk : लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें, मंजिल जरूर मिलेगी

locationकोटाPublished: Oct 23, 2020 12:51:54 am

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

NEET2020 Toppers Talk : आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 अंक लाकर रचा इतिहास
-नीट सैकंड टॉपर आकांक्षा सिंह से पत्रिका की विशेष बातचीत-गोरखपुर की बेटी पर पूरे देश को नाज

NEET 2020 Toppers Talk : लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें, मंजिल जरूर मिलेगी

NEET 2020 Toppers Talk : लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें, मंजिल जरूर मिलेगी

कोटा.
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-2020 की ऑल इंडिया सैकण्ड टॉपर आकांक्षा सिंह Akanksha Singh कोटा पहुंची। उसने नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक लाकर इतिहास रच दिया। यहां आकाश इंस्टीट्यूट में कोचिंग के विद्यार्थियों से ऑनलाइन रूबरू हुई। रीजनल डॉयरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने उसका स्वागत किया। यहां बातचीत में उसने सवालों के जवाब दिए।
—————
AIR- 1- Soyeb Aftab- 720/720

सवाल : 720 में से 720 अंक आने का आपको विश्वास था?
जवाब : मुझे विश्वास नहीं था, लेकिन जिस तरह से मैंने पढ़ाई की, उस हिसाब से मुझे टॉप टेन में आने का पूरा विश्वास था। यह मेरा सपना था, जो पूरा हुआ।
सवाल : आपकी सफलता का मूल मंत्र क्या है?
जवाब : सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। मन लगाकर पढ़ाई की। कोचिंग में शिक्षक जो भी पढ़ाते थे। उस पर पूरी तरह से फोकस रखती थी।
सवाल : पढ़ाई को लेकर आपने कैसे मेहनत की?
जवाब: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर क्षेत्र से हूं। 10वीं तक गांव में पढ़ाई की, लेकिन कोचिंग के लिए बस से 70 किमी दूर गोरखपुर जाती थी। समय बर्बाद नहीं हो, इसलिए बस में पढ़ती थी। उसके बाद 11वीं व 12वीं में दिल्ली से कोचिंग की।
सवाल : ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई में बेस्ट क्या है?
जवाब : ऑफलाइन पढ़ाई का मुकाबला नहीं, लेकिन यदि इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर मिल जाए तो ऑनलाइन भी कम नहीं है।

सवाल : आपने मेडिकल का क्षेत्र ही क्यों चुना?
जवाब : आठवीं कक्षा में पढ़ती तो भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का मानस बनाया था, लेकिन उसके बाद मन बदला और एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करने की मन में ठान ली। फिर सपने को साकार करने में लग गई। मैं न्यूरोसर्जन स्पेशलिस्ट बनना चाहती है।
सवाल : कोटा कोचिंग विद्यार्थियों के लिए सफलता के मंत्र?
जवाब : जो भी पढ़ें, अच्छा पढ़ें, फालतू के चेप्टर में समय बर्बाद नहीं करें। मॉक पेपर, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को बेस बनाकर पढ़ाई करें। स्टूडेंट्स को लक्ष्य के प्रति समर्पित करना होगा, तब जाकर उसे उसकी मंजिल मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो