script

Good News: पहले बच्चे के जन्म पर अब मां को मिलेंगे पांच हजार, सेहत का रखना होगा खास ख्याल

locationकोटाPublished: Apr 21, 2018 11:37:31 am

Submitted by:

​Zuber Khan

बच्चे के जन्म पर महिलाओं की सेहत के लिए सरकार पांच हजार रुपए देगी। यह पैसा सीधे महिला के खाते में पहुंचेगा।

 vandana yojana Start
कोटा . बच्चे के जन्म पर महिलाओं की सेहत के लिए सरकार पांच हजार रुपए देगी। यह पैसा सीधे महिला के खाते में पहुंचेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई है। पहले बच्चे के जन्म पर तीन किश्तों में यह राशि दी जाएगी। महिलाए एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हालांकि योजना के महिलाओं को योजना का जल्द लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

कोयले की दलाली में कर रहा था काला हाथ,रिश्वत लेते सहायक वनपाल को पकड़ा



कर दी है शुरुआत
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रधामंत्री मातृ वंदना योजना के तहत नियम व प्रक्रिया के अनुसार पंजीकरण करवाने पर बच्चे के जन्म पर अलग अलग किश्तों में राशि दी जाएगी। योजना की शुरुआत कर दी गई है।
Big News: राजस्थान का एेसा जंक्शन जहां यात्रियों को हाईटेक होटल के साथ मिलेगा मॉल में शॉपिंग का मौका

इस उद्देश्य से शुरू हुई योजना
आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण करवाने व ममता कार्ड बनवाने पर प्रक्रिया के तहत महिलाओंं को पहली किश्त की राशि में एक हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा। गर्भधारण के छह माह बाद 2 हजार रुपए के रूप में प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त मिलेगी।
OMG! सावधान कोटावासियों! रात के अंधेरे में जागता है यह हैवान, मौत बनकर दौड़ता हैं राहगीर और बाइक सवारों के पीछे

बच्चे के जन्म के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनने पर विभागीय प्रक्रिया के अनुसार आवेदन की जांच आदि होने पर 2 हजार रुपए की तीसरी किश्त भी महिलाओं को मिल जाएगी। इस दौरान महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बात का भी ध्यान रखेगी कि बच्चे को टीके लग रहे हैं या नहीं। राशि महिलाओं के खाते में ही जमा की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो