
कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने के बाद उसके फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किशोरी को धमका कर उसके जेवर भी हड़प लिए। जिन्हें उसने महावीर कॉलोनी के ज्वैलर को बेच दिया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि 31 जनवरी को पीडि़ता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता के परिजनों ने भीमगंजमंडी गौमती हाऊस निवासी मनीष शर्मा (20) पर आरोप लगाया था कि वह उनकी 15 साल की नाबालिक रिश्तेदार को बहला- फुसला कर दिल्ली ले गया। जहां मनीष ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर आपत्तिजनक हालात में उसके फोटो खींच लिए।
कर रहा था ब्लैकमेल
सीआई अनीस अहमद ने बताया कि फोटो को सार्वजनिक करने का भय दिखाकर मनीष ने पीडि़ता किशोरी से उसके घर में रखे करीब ६० ग्राम सोने के जेवर और रुपए मंगवा कर हड़प लिए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की तो मनीष को इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। कई दिनों से इधर उधर छिपा हुआ था, लेकिन शुक्रवार को घर के आसपास देखे जाने की खबर लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ज्वैलर को भी किया गिरफ्तार
सीआई अनीस अहमद ने बताया कि मनीष ने पूछताछ में पीडि़ता के जेवर रंगपुर रोड़ महावीर कॉलोनी निवासी ज्वैलर महेश सोनी को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने महेश को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया
Published on:
14 Feb 2020 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
