
कोटा . बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित चन्द्रेसल मठ में बुधवार देर रात चोर, चोरी की नीयत से घुसे तो सही, लेकिन कुछ ले जा नहीं सके। चोरों ने मठ परिसर में सो रहे एक साधु को चुप रहने के लिए धमकाया और उसके बाद कमरे के रखे सामानों पर हाथ साफ किया। हालांकि कमरे के नीचे बनी गुफा में सामान मिल गए।
पुलिस ने बताया कि देर रात तीन बजे करीब मठ में चोर घुसे। परिसर में सो रहे साधु की जाग होने से चोरों ने उसे धमका कर चुप करा दिया। डर के कारण वह चुपचाप ही लेटा रहा।
इसके बाद दो चोर कमरे में घुसे ओर वहां रखे सामानों को बिखेर दिया। करीब एक घंटे तक चोर वहां पर पड़े सामानों को उथल-पुथल करते रहे और चले गए।
चोरों के जाने के बाद साधु ने पास के कमरे में सो रहे अन्य साधु को जगाया और जानकारी दी। सुबह चोरी की जानकारी बोरखेड़ा पुलिस को दी गई।पता चलने पर लोग भी वहां एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। कमरों में सामान फैला हुआ था।
इस दौरान पुलिसकर्मी जब कमरे के नीचे बनी गुफा में गया तो वहां रुद्राक्ष की माला, बैंक पासबुक सहित अन्य कई सामान मिल गए। इस पर साधुओं ने सामान चोरी होने की कोई रिपोर्ट नहीं दी। हालांकि पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
11 Jan 2018 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
