13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलो कि‍सी को तो भगवान का डर है, मंदि‍र में घुसे चोर उल्‍टे पांव लौटे

बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित चन्द्रेसल मठ में देर रात चोर, चोरी की नीयत से घुसे लेकिन कुछ ले जा नहीं सके।

2 min read
Google source verification
thief in temple

कोटा . बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित चन्द्रेसल मठ में बुधवार देर रात चोर, चोरी की नीयत से घुसे तो सही, लेकिन कुछ ले जा नहीं सके। चोरों ने मठ परिसर में सो रहे एक साधु को चुप रहने के लिए धमकाया और उसके बाद कमरे के रखे सामानों पर हाथ साफ किया। हालांकि कमरे के नीचे बनी गुफा में सामान मिल गए।

Read More:बडे भाई ने टोका तो ले ली छोटे भाई की जान, अब भुगतेगा उम्रकैद की सजा

पुलिस ने बताया कि देर रात तीन बजे करीब मठ में चोर घुसे। परिसर में सो रहे साधु की जाग होने से चोरों ने उसे धमका कर चुप करा दिया। डर के कारण वह चुपचाप ही लेटा रहा।

Read More: पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया तो कोर्ट ने दे डाली पति को 10 साल की सजा, ठोका 1 लाख का जुर्मान

इसके बाद दो चोर कमरे में घुसे ओर वहां रखे सामानों को बिखेर दिया। करीब एक घंटे तक चोर वहां पर पड़े सामानों को उथल-पुथल करते रहे और चले गए।

Read More: पैसों के लिए जबरन वैन में बिठा सुनसान इलाके में ले जाकर की थी मारपीट, उन पर अदालत ने ढहाया कहर

चोरों के जाने के बाद साधु ने पास के कमरे में सो रहे अन्य साधु को जगाया और जानकारी दी। सुबह चोरी की जानकारी बोरखेड़ा पुलिस को दी गई।पता चलने पर लोग भी वहां एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। कमरों में सामान फैला हुआ था।

Read More: राजस्थान की नंबर वन पुलिस नहीं तलाश पाई रेलवे अधिकारी की चोरी हुई कार

इस दौरान पुलिसकर्मी जब कमरे के नीचे बनी गुफा में गया तो वहां रुद्राक्ष की माला, बैंक पासबुक सहित अन्य कई सामान मिल गए। इस पर साधुओं ने सामान चोरी होने की कोई रिपोर्ट नहीं दी। हालांकि पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।