29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू से रेलवे इंजीनियर की मौत , पूरा परिवार चपेट में , 16 मामले आये सामने अब तक पांच की मौत

स्टेशन क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी के पास इस्लामपुरा निवासी रेलवे इंजीनियर की स्वाई फ्लू से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Swine Flu Patients Increase in Kota

कोटा .

स्टेशन क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी के पास इस्लामपुरा निवासी रेलवे इंजीनियर की स्वाई फ्लू से मौत हो गई। करीब 15 दिन पहले स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद रेलवे इंजीनियर तूफेल अहमद (50) को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई। 30 जनवरी को परिजन उन्हें जयपुर ले गए और वहां से गुडग़ांव के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां कई दिनों तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। तूफेल अहमद पूर्व मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक के भाई थे।

Read More: Walk O Run 2018 Health Expo: कोटा की सेहत के सबसे बड़े मेले का आज से आगाज, सेहत पर होगें व्याख्यान और सवाल-जवाब

पूरा परिवार चपेट में
तुफेल अहमद का पूरा परिवार मौसमी बीमारियों की चपेट में आ चुका है। अहमद की पुत्री जैबा (17), तैबा (15) फरहान (13) व अशरफी को बुखार व खांसी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा इलाके के सगीर मोहम्मद, मुन्नी बेगम, मोबिना, शकीला सहित कई लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। शिकायत करने के बावजूद नगर निगम द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वार्ड पार्षद भी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। हर बार आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेता है।

Read More: विकार्स कार्यों के नाम पर वसूले करोड़ों, लेकिन खर्च के नाम पर कंजूसी दिखा रही राज्य सरकार

16 मामले आए सामने, अब तक 5 की मौत
इस साल शहर में स्वाइन फ्लू के अब तक 16 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय प्रयोगशाला में 97 लोगों की स्वाइन फ्लू जांच की जा चुकी है। इससे पूर्व वर्ष 2015 के फरवरी माह में स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक रोगी सामने आए थे। उस समय 2868 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से 790 लोग पॉजीटिव आए थे।

Read More: समाजसेवी अन्ना हजारे ने कोटा में पीएम मोदी पर कसा तंज, जानिए किस बात पर पीएम पर साधा निशाना

सड़क हादसा... टै्रक्टर की टक्कर से महिला की मौत
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नयापुरा थाने से कुछ ही दूर महिला को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। उसे लोगों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Read More: जिस 129 किलो के वजनी शरीर पर लोग बनाते थे मजाक, दौड़ से 49 किलो घटाकर बने मिसाल

पुलिस ने बताया कि महिला के पास एमबीएस अस्पताल की पर्ची मिली। जिसमें गणेश बाई (70) अंकित है। पति का नाम हीरालाल लिखा है। वह अस्पताल के चिकित्सक को दिखाकर जा रही थी। शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है।