29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 साल के मासूम पर गिरी थ्रेसर मशीन, मां की पुकार पर मदद को दौड़ पड़ा पूरा गांव

पखंड के बाड़ौलिया ग्राम पंचायत के नागणी गांव में शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे थे्रसर पलटने से उसके नीचे दबकर एक बालक घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 25, 2018

accident

रावतभाटा. उपखंड के बाड़ौलिया ग्राम पंचायत के नागणी गांव में शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे थे्रसर पलटने से उसके नीचे दबकर एक बालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए रावतभाटा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Read More: रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई

ग्रामीणों ने बताया कि नागणी गांव निवासी दीपेश (4) पुत्र सौभागलाल मेघवाल समेत कुछ बच्चे गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर के सामने खड़े थे्रसर पर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक थे्रसर एक ओर पलट गया। इससे दीपेश उसके नीचे दब गया। ग्रामीणों ने बच्चे को थ्रेसर के नीचे से निकाला तथा उसे उपचार के लिए रावतभाटा पहुंचाया, जहां उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थे्रसर पैर पर गिरने से बालक का पैर टूटा गया।

Walk O Run 2018 : कोटावासियों हो जाइए तैयार, सुबह 5.30 बजे शुरू होगी हाफ मैराथन

गलत स्थान पर खड़ा है थे्रसर मालिक
ग्रामीणों ने बताया कि थे्रसर मालिक नागणी निवासी करण मेघवाल रामदेवजी मंदिर के सामने ऊंचे-नीचे स्थान पर थे्रसर खड़ा करता है। ऐसे में थे्रसर गिरने की संभावना बनी रहती है। इस मामले में ग्रामीणों ने पूर्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से थे्रसर मालिक थे्रसर को यहीं खड़ा कर देता है। शुक्रवार को ये हादसा हो गया।

Read More: अब पक्षकारों को नहीं काटने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर, घर बैठे मिलेगी फैसले और तारीख की जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि थ्रेसर मशीन ऐसी जगह खड़ी रहती है जहां मशीन हिलती रहती है। बच्चों के खेलते समय हादसे का डर लगा रहता है। पूर्व में भी मशीन मालिका को इसे कहीं ओर खड़ा करने को कहा था लेकिन उसने अनसूना कर दिया। उसकी लापरवाही से यह हादसा हो गया। बच्चे का एक पैर फ्रैक्चर हो गया।