scriptहग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता | Facebook is adding a hug reaction to show you care during the COVID-19 | Patrika News

हग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2020 10:53:45 am

Submitted by:

Mohmad Imran

नोवेल कोरोना वायरस ने social media कंपनियों के काम करने का ढंग भी बदल दिया है।

हग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता

हग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता

अब दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को ही ले लीजिए। लाइक बटन और लोगों की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के अन्य फीचर के साथ ही वह कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर एक नया फीचर भी जोडऩे जा रहा है। कंपनी अपने यूजर को कितना सम्मान देती है और उनकी सेहत के लिए कितनी चिंतित है इसे प्रदर्शित करने के लिए फेसबुक जल्द ही एक एनिमेटेड इमोजी जोडऩे जा रहा है जिसमें वह एक दिल को गले लगा रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी को कोरोनावायरस महामारी के दौरान आपकी फिक्र है और अब आप भी अपने परिजनों, दोस्तों औरपरिवारों को ये इमोजी भेजकर अपनी चिंता प्रदशित कर सकते हैं। यह इमोजी दिखात है कि आप पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्ससे ज्यादा उक्त व्यक्ति की चिंता करते हैं। मजे की बात यह है कि फेसबुक अपने मैंसेंजर ऐप पर इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है। इस नई एनिमेटेड इमोजी को अपडेट करने के लिए आप दिल की प्रतिक्रिया को दबा सकते हैं। इसे वापस बदलने के लिए नए रिएक्शन को फिर से दबाकर रखें।
हग रिएक्शन फीचर ऐड कर फेसबुक जतायेगा आपकी सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो