14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Lens जल्द ही मिलेगा Chrome के डेस्कटॉप वर्ज़न पर भी

Google Lens: गूगल का एक ऐसा उपयोगी फीचर जो अब तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज़ पर ही उपलब्ध था। लेकिन अब जल्द ही यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वेब के लिए भी लॉन्च होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Google Lens on desktop version of Chrome

Google Lens on desktop version of Chrome

नई दिल्ली। Google Lens एक ऐसा फीचर है जो Google अपने यूज़र्स को मुहैया कराता हैं। यह फीचर अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज़ पर उपलब्ध गूगल लेंस ऐप से ही यूज़ किया जा सकता था, पर अब जल्द ही यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वेब वर्ज़न के लिए भी लॉन्च होगा। इसकी मदद से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप के वेब ब्राउजर पर किसी भी फोटो के टेक्स्ट को पढ़ सकेंगे। साथ ही इसके अन्य फोटो रिलेटेड सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़े - अब कभी हैक नहीं होगा आपका Gmail, गूगल ला रहा नई सेफ्टी सर्विस

क्या हैं Google Lens?

गूगल लेंस एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम किसी फोटो में दिखने वाली किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हम कहीं जा रहें होते हैं और रास्ते में हमें कुछ ऐसी चीज़ दिखती है जिसके बारे में हमें नहीं पता होता, ऐसे में हम अपने स्मार्टफोन से उसकी फोटो लेकर उसे स्कैन करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े - Google में आ रहा नया फीचर, सर्च रिजल्ट पर यूजर्स को करेगा 'अलर्ट'

कैसे काम करता है Google Lens?

यह भी पढ़े - गूगल मैसेज में आ रहा नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे OTP वाले मैसेज

Google Lens के अन्य उपयोग

यह भी पढ़े - गूगल मैसेज ऐप पर पिन और टॉप लिस्ट फीचर भी