
Google Lens on desktop version of Chrome
नई दिल्ली। Google Lens एक ऐसा फीचर है जो Google अपने यूज़र्स को मुहैया कराता हैं। यह फीचर अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज़ पर उपलब्ध गूगल लेंस ऐप से ही यूज़ किया जा सकता था, पर अब जल्द ही यह फीचर क्रोम के डेस्कटॉप वेब वर्ज़न के लिए भी लॉन्च होगा। इसकी मदद से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप के वेब ब्राउजर पर किसी भी फोटो के टेक्स्ट को पढ़ सकेंगे। साथ ही इसके अन्य फोटो रिलेटेड सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्या हैं Google Lens?
गूगल लेंस एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम किसी फोटो में दिखने वाली किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हम कहीं जा रहें होते हैं और रास्ते में हमें कुछ ऐसी चीज़ दिखती है जिसके बारे में हमें नहीं पता होता, ऐसे में हम अपने स्मार्टफोन से उसकी फोटो लेकर उसे स्कैन करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
कैसे काम करता है Google Lens?
Google Lens के अन्य उपयोग
यह भी पढ़े - गूगल मैसेज ऐप पर पिन और टॉप लिस्ट फीचर भी
Published on:
21 Jul 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
