scriptएमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा | MIT Experts Develop Washable Coronavirus Sensors That Can Be Embedded | Patrika News

एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2020 07:07:37 am

Submitted by:

Mohmad Imran

मैसाच्यूसेट्स इंसटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के विशेषज्ञों ने एक नया कोविड-19 सेंसर विकसित किया है जो वाटरप्रूफ है

एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा

एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा

मैसाच्यूसेट्स इंसटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के विशेषज्ञों ने एक नया कोविड-19 सेंसर विकसित किया है जो वाटरप्रूफ है और इसे आसानी से कपड़ों में लगाया जा सकता है। टेकक्रंच की नई रिपोर्ट के अनुसार एमआइटी ने एक नए प्रकार का लाइटवेट सेंसर विकसित किया है जो हल्का और इतना पतला है कि इसे कपड़े के भीतर लगाया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पॉलिएस्टर शामिल हैं जो आमतौर पर एथलेटिक्स पहनने में उपयोग किए जाते हैं। इन सेंसर्स को धोया जा सकता है।
एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा
ये नए सेंसर पहनने वाले के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी कर सकते हैं जिसमें उसकी श्वसन दर, हृदय गति और शरीर का तापमान शामिल है। सेंसर्स का उपयोग न होने पर इन्हें आसानी से हटाकर दूसरे परिधान में भी रखा जा सकता है। इसे स्मार्टफोन से भी जोड़ा जा सकता है। इस डिजायन का लक्ष्य अंतत: चीन में भागीदारों के साथ मिलकर सेंसर का बड़े पैमाने पर उत्पादन करना है। प्रोटोटाइप में खेल उद्योग, स्वास्थ्य उद्योग और यहां तक कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी के लिए किया जा सकता है।
एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा
कोविड-19 के कारण चल रहे महामारी के दौरान सेंसर का अन्य उपयोग भी है। इस महामारी के नियंत्रण में आने पर भी प्रोटोटाइप से स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ होगा। इस संवेदक का उपयोग उन रोगियों के साथ किया जा सकता है जिनकी चिकित्सकों की निगरानी में नियमित जांच और निगरानी की आवश्यकता होती है। इससे टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों के बायोमेट्रिक डेटा की निगरानी भी की जा सकेगी।
एमआईटी एक्सपट्र्स ने बनाए ऐसे धुले जा सकने वाले सेंसर जिन्हे कपड़ों में लगाया जा सकेगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो