
shopclues reach allure plus
भारत की सबसे बड़ी आॅनलाइन मार्केट कंपनी शाॅपक्लूज अब कम कीमत में एक आैर बेहद पाॅवरफुल व शानदार डिजाइन से लैस फोन लेकर आर्इ है।
शाॅपक्लूज पर एक्सक्लुसिविली मिलने वाला यह स्मार्टफोन रीच एल्याॅर प्लस है जिसकी कीमत केवल 5444 रुपए है।
इससे पहले शाॅपक्लूज एक आैर पाॅपूलर आैर सक्सेसफुल स्मार्टफोन रीच एल्याॅर लाॅन्च कर चुकी है।
रीच एल्याॅर प्लस एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो 5.5 इंच क्यूएचडी डिस्पले से लैस है आैर जो एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप आेएस सिस्टम आैर क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है।
फोन पर कंपनी की आेर से एक साल की गारंटी है। खराबी होने पर इसे इजी रिप्लेसमेंट भी करवाया जा सकता है। आप चाहें तो इस फोन को कम से कम 487 रुपए से शुरू होने वाली र्इएमआर्इ पर भी खरीद सकते हैं।
रीच एल्याॅर प्लस के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले 5.5 इंच क्यूएचडी आर्इपीएस
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वाडकोर
आेएस एंड्राॅयड वी5.1 लाॅलीपाॅप
रैम 1GB
स्टोरेज 8GB
कैमरा रियर 10MP फ्रंट 5MP
बैटरी 2600 mAh
Published on:
30 Apr 2016 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
