29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Frequent Urination Reasons: बार-बार पेशाब आना बना परेशानी? हो सकता है डायबिटीज या किडनी स्ट्रेस का इशारा

Frequent Urination Reasons: रात में बार-बार पेशाब जाना या बार-बार नींद खुल जाना ये बातें अक्सर सामान्य लगती हैं, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 03, 2025

Night urination reasons, Diabetes and frequent urination, Kidney stress symptoms,

Why frequent urination happens| फोटो सोर्स - Freepik

Frequent Urination Reasons: आज की लाइफस्टाइल और खाने-पीनें की आदतें काफी बदल गई हैं, जिसकी वजह से हम आए दिन कई बीमारियों का सामना कर रहे हैं। कई बार छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने से बड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जैसे कि रात में बार-बार पेशाब जाना या बार-बार नींद खुल जाना ये बातें अक्सर सामान्य लगती हैं, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। रात में बार-बार पेशाब जाना शरीर के अंदरूनी असंतुलन का संकेत हो सकता है, जैसे किडनी से जुड़ी समस्या, डायबिटीज या अन्य बीमारियाँ। अगर आपको भी रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है, तो इसके कारण जानना जरूरी है।

बार-बार पेशाब आने के कारण

 डायबिटीज

रात में बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का संकेत हो सकता है। जब खून में शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो शरीर अतिरिक्त ग्लूकोज को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इससे पेशाब की मात्रा और बारंबारता दोनों बढ़ जाती हैं।

 किडनी स्ट्रेस या इन्फेक्शन

किडनी से जुड़ी समस्याएं भी इसका कारण हो सकती हैं। जब किडनी पर अधिक दबाव पड़ता है या उसमें इन्फेक्शन होता है, तो वह पानी को सही से फ़िल्टर नहीं कर पाती, जिससे बार-बार पेशाब आने की दिक्कत होती है।

यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन (UTI)

यह महिलाओं में अधिक आम समस्या है। इसमें पेशाब बार-बार आने के साथ जलन या दर्द भी महसूस हो सकता है।

 ब्लैडर ओवरएक्शन

कुछ लोगों का मूत्राशय (ब्लैडर) अत्यधिक संवेदनशील होता है, जिससे थोड़ी-सी मात्रा में भी पेशाब भरने पर सिग्नल भेज देता है और व्यक्ति को बार-बार पेशाब की जरूरत महसूस होती है।

दवाइयां

कुछ दवाइयां, खासकर डायरेटिक्स, शरीर से अतिरिक्त पानी निकालती हैं, जिससे बार-बार पेशाब की आवश्यकता महसूस होती है।

लक्षण

  • लगातार प्यास लगना।
  • रात में नींद का बार-बार टूटना।
  • पेशाब में जलन या दर्द।
  • थकान या चक्कर आना।
  • पेशाब का रंग बहुत हल्का या बहुत गहरा होना।

लाइफस्टाइल में अपनाएं ये छोटे बदलाव

  • सोने से 2 घंटे पहले पानी न पिएं।
  • चीनी और प्रोसेस्ड फूड का सेवन कम करें।
  • रोज़ाना हल्का व्यायाम करें।
  • कैफीन और कोल्ड ड्रिंक का सेवन सीमित करें।
  • पेशाब रोकने की आदत न डालें ।